खेल

neeraj chopra wins silver medal javelin throw paris olympics 2024 pakistan arshad nadeem wins gold creates olympic record

Neeraj Chopra wins Javelin Throw Silver Medal: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीत लिया है. वो टोक्यो ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर सके हैं, क्योंकि इस बार गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास चला गया है. नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन नदीम ने स्वर्ण पदक जीतकर और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर पूरे विश्व को चौंका दिया है. यह 2024 ओलंपिक्स में भारत का पांचवां मेडल है, इससे पहले भारत 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.

नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास असफल रहा था, लेकिन उन्होंने दूसरे ही प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सीजन का बेस्ट थ्रो किया. इससे पहले 2024 सीजन में उनका बेस्ट थ्रो 89.34 मीटर था, जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ही क्वालीफिकेशन राउंड में हासिल किया था. नीरज को 6 प्रयास मिले, जिनमें से पांच खाली रहे. नीरज के चेहरे पर गोल्ड मेडल ना जीत पाने की निराशा साफ दिखी. फिर भी नीरज ने भारतीय एथलीट और युवाओं के लिए नए मानक तय कर दिए हैं.

नीरज ने बनाया नया कीर्तिमान

नीरज अब आजाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले केवल चौथे एथलीट बन गए हैं. उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. इससे पहले नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. 

पाकिस्तान के एथलीट ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबको स्तब्ध कर दिया है. नीरज चोपड़ा की तरह उनका भी पहला प्रयास खाली रहा था, लेकिन दूसरे ही प्रयास में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया. उनसे पहले जेवलिन थ्रो का ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के एंड्रियास थोर्डकिल्सन के नाम था, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में 90.57 मीटर दूर भाला फेंका था. अरशद नदीम का आखिरी थ्रो भी 90 मीटर से ऊपर रहा, जो 91.79 मीटर दूर जाकर गिरा.

यह भी पढ़ें:

Team India Hockey: हॉकी टीम पर करोड़ों की बारिश, ओडिशा सरकार का बंपर एलान; सपोर्ट स्टाफ पर भी बरसेंगे नोट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button