मनोरंजन

Neetu Kapoor Soni Razdan react to fan made picture of grand daughter Raha and rishi kapoor

Raha And Rishi Kapoor Pic Viral: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा कपूर एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं. जबसे राहा का चेहरा सामने आया है, उनके फोटो के साथ कई सारी एडिटिंग भी हो चुकी है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर राहा की एक दिल छू लेने वाली एडिटेड तस्वीर सामने आई है, जो खूब चर्चा में बनी हुई हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में राहा अपने दिवगंत दादाजी ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं. 

दादा ऋषि कपूर संग राहा की अनदेखी फोटो हुई वायरल
जबसे रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है, बस तभी से फैंस ने राहा को उनके दादा ऋषि कपूर से कम्पेयर करना शुरु कर दिया. हर किसी के मुंह से यही निकला कि ये बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह दिखती है. अब दोनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस के काफी इमोशनल हो गए हैं. 


वहीं इस फोटो पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘ये एक सबसे अच्छी एडिटिंग है. ये देखना में कितना रियल लग रहा है.’ तो किसी ने लिखा कि ‘राहा अपने दादी का पूरी कॉपी है..’ वहीं कई लोगों ने तो अपने कमेंट्स में आलिया भट्ट और नीतू कपूर को भी टैग किया है. 

नीतू कपूर और सोनी राजदान ने ऐसे किया रिएक्ट
वहीं नीतू कपूर की समधन सोनी राजदान ने इस खूबसूरत तस्वीर को अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इस ‘यह इतनी अच्छी एडिटिंग है कि यह हमारे दिलों को खुशी से भर देता है. धन्यवाद.’अपनी इस स्टोरी में सोनी ने नीतू कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी को भी टैग किया. इसे रीशेयर करते हुए नीतू कपूर ने पर जमकर प्यार बरसाया है और साथ ही हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है.

ऋषि कपूर के निधन के 2 साल बाद पैदा हुईं रणबीर-आलिया की बेटी राहा, फिर दादा-पोती की फोटो साथ में कैसे?

रणबीर और आलिया ने पिछले साल क्रिसमस के खास मौके पर सबसे रूबरू करवाया था.  बता दें कि कपल ने साल 2022 अप्रैल में शादी की थी और नवंबर में आलिया ने बेटी राहा का जन्म दिया था. वहीं, ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 में 67 साल की उम्र में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था Laal Singh Chaddha, फ्लॉप होने पर ऐसा था एक्टर का रिएक्शन, एक्स वाइफ किरण ने किया रिएक्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button