विश्व
जंग के मुहाने पहुंची चीन और ताइवान के बीच तनातनी | China Taiwan Conflict

<p>दुनिया में जंग के नया फ्रंट खुल सकता है. चीन और ताइवान के बीच तनातनी जंग के मुहाने पर पहुंच गई है. ताईवानी राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे के बौखलाए चीन ने ताइवान को चारों तरफ से घेरकर मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन के 71 लड़ाकू विमान और 9 जंगी जहाजों ने उसकी सीमा का उल्लंघन किया है. चीन की इस हरकत के बाद ताइवान ने भी जवाबी युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है.</p>