Nepal Kathmandu Mayor Balen Profile Shah Criticized Adipurush Ban Bollywood Movie In Nepal After Greater Nepal Map Controversy

Nepal Balen Shah On Indian Movie: इस वक्त नेपाल (Nepal) में भारत को लेकर सियासत तेज होती दिख रही है. नेपाल के काठमांडू के मेयर बालेन शाह (Balen Shah) एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बार बालेन शाह ने हिंदी फिल्म आदिपुरूष को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताया गया है, जो गलत है.
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने हिंदी फिल्मों को पूरी तरह बैन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कहा कि काठमांडू में किसी भी तरह की हिंदी फिल्मों को प्रदर्शित नहीं की जाएगी. काठमांडू मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर ने आदिपुरूष फिल्म में माता सीता के चित्रण पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताया गया है, जबकि वो नेपाल की जनकपुर से हैं.
अखंड भारत के नक्शे का विरोध
काठमांडू मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह इससे पहले भारत के नए संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे का विरोध भी कर चुके हैं. उन्होंने अपने ऑफिस में ग्रेटर नेपाल का नक्शा लगाया था. भारत के संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे में नेपाल पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिस्से थे. हालांकि, मेयर बालेन शाह ग्रेटर नेपाल के नक्शे में भारते के कई हिस्सों को ग्रेटर नेपाल के नक्शे में दिखाया था. इसमें बिहार, यूपी और हिमाचल का हिस्सा दर्शाया गया था.
केपी ओली नक्शे कदम पर बालेन शाह
काठमांडू मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह नेपाल के रैपर रह चुके हैं. वो नेपाल के काठमांडू के 15वें मेयर हैं. उन्होंने काठमांडू के मेयर बनने के लिए नेपाली कांग्रेस के नेता को मेयर चुनाव में हराया था. वो नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की तरह भारत के खिलाफ बयानबाजी करके सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:Pakistan On PM Modi: पीएम मोदी के यूएस दौरे और भारत अमेरिका की नजदीकियों पर बोला पाकिस्तान- हमें परेशानी…