खेल

Sri Lanka Cricketer Lahiru Thirimanne Retires From International Cricket Sl Vs Pak Test Series

Lahiru Thirimanne Retirement: श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. थिरिमाने ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. 

गौरतलब है कि एक समय थिरिमाने को कुमार संगाकारा के उत्ताधिकारी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन कुछ खराब पारियों के बाद इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया गया. थिरिमाने आखिरी बार श्रीलंका के लिए मार्च 2022 में खेले थे. थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. 

थिरिमाने ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. पिछले 13 सालों में मिली खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया. मेरी इस यात्रा के दौरान शुभमकामनाएं के लिए धन्यवाद. अब अगले पड़ाव पर मुलाकात होगी.” थिरिमाने की इस पोस्ट को खबर लिखने तक इंस्टाग्राम पर काफी लोगों ने लाइक किया. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं. 


गौरतलब है कि थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 2088 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. थिरिमाने का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 155 रन रहा है. वे 127 वनडे मैचों में 3194 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 139 रन रहा है. वे 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 291 रन बना चुके हैं. थिरिमाने ने फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 23 शतक लगाने के साथ 8799 रन बनाए हैं. वे लिस्ट ए के 233 मैचों में 6007 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें…

Korea Open: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने रचा इतिहास, दुनिया की नंबर वन जोड़ी को हराकर जीता खिताब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button