Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda said Limpiyadhura Kalapani and Lipu Pass part of Nepal

India Nepal Tension :नेपाल के नोट पर भारत के कुछ इलाकों को दर्शाने के बाद नेपाल ने फिर वही हरकत की है. अब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भारत के क्षेत्रों को अपना बताया है. उन्होंने कहा कि लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपु पास समेत महाकाली नदी के पूर्व के सभी क्षेत्र नेपाल के हैं. नेपाल की सभा में सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए प्रचंड ने यह टिप्पणी की.उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में नेपाल सरकार बिल्कुल स्पष्ट है. नेपाली प्रधानमंत्री ने 1816 में नेपाल और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुई सुगौली संधि का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ये सभी क्षेत्र नेपाल के हैं. प्रचंड के अनुसार, इसे लेकर नेपाल का एक राजनीतिक मैप भी प्रकाशित किया गया है, जिसमें इन क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
पीएम मोदी के साथ मिलकर सुलझाएंगे सीमा विवाद
नेपाल के पीएम ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर सीमा विवाद सुलझाएंगे. उन्होंने कहा, इसको लेकर भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी की थी. बैठक के दौरान भारत-नेपाल शांति संधि समेत कई और समझौतों को संशोधित करने पर सहमति बनी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी मुद्दों का हल निकालने का अनुरोध किया था. इसमें सीमा विवाद से संबंधित मुद्दे भी हैं. प्रचंड ने कहा कि सभी विवाद सुलझाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. अब नेपाल ने भारत को एक पत्र भी भेजा है. इसमें भारत-नेपाल सीमा से संबंधित 7वीं बैठक करने की बात लिखी है.
पहले भी उठाया था यही मुद्दा
ऐसा नहीं है कि सीमा विवाद का यह मामला पहली बार उठ रहा हो. नेपाल ने मई 2020 में भी अपना राजनीतिक मैप पेश किया था. इसमें लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों को नेपाल में दिखाया गया था. उस दौरान भारत ने नेपाल को जमकर फटकार लगाई थी. पिछले महीने भी एक ऐसी ही खबर आई थी कि नेपाल ने अपने नए नोट पर भारत के कुछ इलाकों को दिखाने के लिए नया नक्शा छापने की मंजूरी दी है, जिसके बाद काफी विवाद बढ़ गया था. भारत ने इसे एक तरफा लिया हुआ फैसला करार दिया था. भारत का कहना है कि लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा उसके क्षेत्र हैं.
भारत के 5 राज्यों से सटती है नेपाल की सीमा
भारत हमेशा से ही लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपने क्षेत्र बताता रहा है, लेकिन नेपाल बार-बार नया नक्शा पेश कर देता है. बता दें कि नेपाल भारत के 5 राज्यों से सटा हुआ है, जिनमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हैं. नेपाल इन राज्यों के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है.