खेल

netherlands beat nepal by 6 wickets max odowd fifty helps dutch team grab first victory t20 world cup 2024 nep vs ned

NEP vs NED: नीदरलैंड्स ने नेपाल को 6 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. डच टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मैक ओडाउड ने बनाए, जिन्होंने 48 गेंद में 54 रन बनाकर नीदरलैंड्स की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया. ओडाउड ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. नेपाल पहले खेलते हुए 106 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. नेपाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित पौडेल ने बनाए, जिनके बल्ले से 37 गेंद में 35 रन की पारी निकली. नेपाल अपनी पारी में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. दूसरी ओर चूंकि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, इसलिए नीदरलैंड्स को लक्ष्य को हासिल करने में 19 ओवर लग गए. मगर अंत में नीदरलैंड्स 8 गेंद शेष रहते इस भिड़ंत में विजयी रही है.

नीदरलैंड्स के सामने केवल 107 रन का लक्ष्य था, लेकिन यूएसए की क्रिकेट पिचों ने बहुत निराश किया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने 3 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था. माइकल लेविट केवल एक रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद मैक्स ओडाउड और विक्रमजीत सिंह के बीच 40 रन की साझेदारी हुई. पावरप्ले समाप्त होने तक नीदरलैंड्स ने एक विकेट खो कर 36 रन बना लिए थे. मगर 9वें ओवर में विक्रमजीत 22 रन बनाकर आउट हो गए. रन गति बहुत धीमी पड़ चुकी थी, इसलिए 10 ओवर में नीदरलैंड्स केवल 52 रन ही बना पाई. अगले 3 ओवरों में 19 रन आए, लेकिन 14वें ओवर में सोमपाल कामी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इससे पहले कुछ कमाल कर पाते, तभी अबिनाश बोहरा ने उन्हें 5 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. आखिरी 5 ओवर में टीम को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और मैक्स ओडाउड अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे. आखिरी 2 ओवर में नीदरलैंड्स को 13 रन बनाने थे. मैक्स ओडाउड आखिरी ओवर तक मैच को नहीं खींचना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बास डी लीड के साथ मिलकर 19वें ओवर में 15 रन बटोरते हुए नीदरलैंड्स को विश्व कप में पहली जीत दिलाई.

रोहित पौडेल बने इतिहास में सबसे युवा कप्तान

बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरते ही रोहित पौडेल, वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. उनकी उम्र अभी 21 साल 276 दिन है और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनसे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान प्रोस्पर उत्सेया थे, जिन्होंने 21 साल 354 दिन की उम्र में 2007 वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाब्वे की कप्तानी की थी.

नेपाल को सपोर्ट करने पहुंचा क्राउड

यूएसए की बात करें या वेस्टइंडीज की, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों में अभी तक मैदान पूरी तरह खाली दिखाई दिए हैं. यूएसए vs कनाडा मैच के अलावा अन्य सभी मुकाबलों में आधे से अधिक सीट खाली पड़ी हुई थीं. मगर इस बार ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में नेपाल के समर्थकों से मैदान खचाखच भरा हुआ था. यही फैंस नेपाल को शुरू से लेकर अंत तक अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहे. 

यह भी पढ़ें:

सिर्फ 7 हजार की दर्शकों की क्षमता, ये क्या मजाक है; टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा ये छोटा सा मैदान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button