netherlands cricketer vivian kingma house in a cricket stadium plays international match in backyard

एक क्रिकेटर के लिए भला इससे बढ़िया चीज क्या हो सकती है कि वो चौबीसों घंटे क्रिकेट पिच के पास रहे. ऐसा ही मामला सामने आया है नीदरलैंड्स की टीम से. इस टीम के तेज गेंदबाज विवियन किंगमा सभी क्रिकेटरों का सपना जी रहे हैं क्योंकि उनका घर ही एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के अंदर बसा है. विवियन जिस मैदान में रहते हैं, उसका नाम स्पोर्टपार्क वेस्टव्लिएट क्रिकेट स्टेडियम है जो नीदरलैंड्स के द हेग शहर में स्थित है. जब भी विवियन किंगमा इस मैदान में खेल रहे होते हैं तो वे वाकई में अपने घर के आंगन में खेल रहे होते हैं.
नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल वीडियो साझा किया, जिसमें विवियन किंगमा अपने घर का दरवाजा खोलते ही सपोर्टपार्क स्टेडियम में दाखिल हो गए हैं. कमेन्ट सेक्शन में लोग दावे कर रहे हैं कि बहुत सारे क्रिकेटर विवियन से जल-भुन रहे होंगे क्योंकि वो ऐसा जीवन जी रहे हैं, जिसका एक क्रिकेटर सपने देखता है. हाल ही में उन्होंने इसी मैदान पर स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें विवियन ने 3 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया. इस ट्राइ सीरीज में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
𝗛𝗼𝗺𝗲 𝗔𝗱𝘃𝗮𝗻𝘁𝗮𝗴𝗲 🤪 @viviankingma lives at a cricket ground
The Netherlands are playing the Nordek Tri-Series this week at @voorburgCC.
The cricket ground is literally in the backyard of Kingma’s house.#kncbcricket #nordek #nordektriseries #cricketground pic.twitter.com/ChbjjesVfQ
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) May 22, 2024
आज आयरलैंड के खिलाफ मैच में खेले
विवियन किंगमा की टीम नीदरलैंड्स आज स्पोर्टपार्क के इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ मैच खेली है. इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खो कर 161 रन बनाए थे. इस मैच में किंगमा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन बनाए लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 158 रन बना पाई और 3 रन से मैच हार गई. स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ इस ट्राइ सीरीज में नीदरलैंड्स चार मैचों में केवल एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें:
PCB ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया पाकिस्तान टीम का एलान, इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह