उत्तर प्रदेशभारत

New Year 2025: नए साल के पहले दिन लखनऊ के पार्कों की हुई बंपर कमाई, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. राज्य के धार्मिक स्थलों के साथ ही ऐतिहासिक स्मारकों पर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं नए साल के मौके पर राज्य की राजधानी लखनऊ में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लखनऊ में बने पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं नए साल पर लखनऊ के प्रमुख पार्कों और स्मारकों में टिकट बिक्री व आय को जारी किया गया है.

नववर्ष पर प्रमुख पार्कों व स्मारकों में टिकटों की बिक्री व आय को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा लोग जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे. इसके अलावा डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, माननीय कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन और गोमती रिवर फ्रंट पर पहुंचे. इसको लेकर टिकट बिक्री के साथ ही नए साल पर लोगों के आने से अलग-अलग पार्कों और स्मारकों में हुई आए को भी जारी किया गया है.

जनेश्वर मिश्र पार्क में बिके सबसे ज्यादा टिकट

जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, जनेश्वर मिश्र पार्क में 42,600 टिकटों की बिक्री हुई. ये नए साल के मौके पर लखनऊ में लोगों के लिए सबसे पसंदीदा पार्कों में से एक रहा है. इस पार्क में लोगों के आने से 6,39,000 रुपए की आय हुई. वहीं गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर 13,175 टिकट बिके. जिनसे 3,29,375 रुपए की आय हुई. वहीं

कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में बिके इतने टिकट

माननीय कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में 7,769 टिकट बिके. जिससे 1,94,225 रुपए की आय हुई है इसके अलावा लोग गोमती रिवर फ्रंट पर भी पहुंचे. जिसकी वजह से 3,590 टिकट बिके और 53,850 रूपये की आय हुई है.

योगी सरकार राज्य में लगातार पर्यटन को बढ़ा दे रही है. यही वजह है कि पिछले कई सालों में राज्य में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों के लिए बेहतरीन सुविधा होने के कारण दूसरे राज्यों से भी लोग पर्यटन के लिए आ रहे हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button