खेल

New Zealand Beat Bangladesh In Bangladesh After 15 Long Years In ODIs Latest Sports News

BAN vs NZ Match Report: न्यूजीलैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश को हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया. वहीं, इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने बांग्लादेशी सरजमीं पर जीत का सूखा खत्म किया. दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेशी सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में पिछले 15 साल से नहीं जीती थी. बांग्लादेशी के सामने जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य था. लेकिन मेजबान टीम 41.1 ओवर में महज 168 रनों पर सिमट गई.

बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने 58 गेंदों पर 44 रन बनाए. जबकि महमदुल्लाह ने 76 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया. बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

ईश सोढ़ी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ईश सोढ़ी ने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया. काईली जेमिसन को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा लॉकी फर्य्गूसन और कोल मैकेंची को 1-1 सफलता मिली. इस जीत बाद न्यूजीलैंड टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्य्गूसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 49.2 ओवर में 254 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडल ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. बांग्लादेश के लिए खालेद अहमद और मेंहदी हसन ने 3-3 विकेट झटके. मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. हसन महमूद और नसूम अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

Watch: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर और योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

Asian Games 2023: एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज, चीन में लगी खिलाड़ियों की महफिल, हरमनप्रीत-लवलीना ने की भारत की अगुवाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button