खेल

New Zealand Beat Pakistan By 8 Wickets In 5th T20 PAK vs NZ Match Report Latest Sports News

PAK vs NZ 5th T20 Match Report: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 मैच में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हरा दिया. न्यूजीलैंड के सामने 129 रनों का टारगेट था. कीवी टीम ने महज 10 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.

टिम सिफर्ट की तूफानी बैटिंग

पाकिस्तान के 128 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत शानदार रही. कीवी ओपनर टिम सिफर्ट और फिन एलन ने 6.2 ओवर में 93 रन जोड़े. फिल एलन 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन टिम सिफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई बदस्तूर जारी रखा. टिम सिफर्ट ने 38 गेंदों पर 97 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 6 चौके और 10 छक्के जड़े. वहीं, पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट सुफियान मुकीम ने लिए.

ऐसा रहा पाकिस्तानी बैटर्स का हाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान अली आगा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सलमान अली आगा ने 39 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा शादाब खान ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. लिहाजा, पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही.

जिम्मी नीशम के आगे पाकिस्तानी बैटर्स ने टेके घुटने

वहीं, न्यूजीलैंड के लिए जिम्मी नीशम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जिम्मी नीशम ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए. जैकब डफी को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा बेन सियर्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया.

बताते चलें कि इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत लिया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का शनिवार से हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

RR vs KKR: कोलकाता के खिलाफ भी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में रहेंगे सैमसन, प्लेइंग इलेवन रियान के लिए बनेगी सिरदर्द?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button