भारत

NIA Bengaluru Arrests 2 Accused Persons In AQIS Case From Bengaluru And Thane

NIA Bengaluru Arrests Alleged AQIS Members: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की बेंगलुरु शाखा ने अल-कायदा (AQIS) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने आरोपियों को बेंगलुरु और ठाणे से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये संदिग्ध विदेश में बैठे अपने आकाओं के आदेश पर देश में आतंकी नेटवर्क चला रहे थे. 

आतंकी संगठनों की साजिश से संबंधित मामले में एनआईए ने शनिवार (11 फरवरी) को बेंगलुरु और रविवार (12 फरवरी) को ठाणे में तलाशी अभियान चलाया था. एनआईए के मुताबिक, भारत और विदेश से ये आतंकी संगठन अपना नेटवर्क चला रहे हैं. आरोप है कि साजिश के तहत आतंकी संगठनों की ओर से युवाओं को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और उन्हें हिंसा और आतंकवाद के कामों शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा है. 

NIA ने इन दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान बेंगलुरु के मोहम्मद आरिफ और महाराष्ट्र के ठाणे के हमराज वर्शीद शेख के रूप में हुई है. एनआईए के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी मोहम्मद आरिफ और हमराज वर्शीद शेख प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े विदेशी ऑनलाइन आकाओं के संपर्क में थे. उन्होंने अपनी आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान जाने की योजना विस्तार से बनाई थी. 

क्या है AQIS?

AQIS (अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंटल) एक इस्लामी आतंकी संगठन है. यह आतंकी संगठन भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार और बांग्लादेश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहता है. अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए यह संगठन युवाओं को टारगेट करता है और उन्हें संगठन में शामिल होने के लिए उकसाता है. बताया जाता है कि इसका उद्देश्य इन देशों की सत्ता को उखाड़ फेंकना और पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लामिक राज्य स्थापित करना है.

यह भी पढ़ें- पूर्व SC जस्टिस अब्दुल नजीर के राज्यपाल बनने पर कांग्रेस जता रही आपत्ति, क्या संविधान भी मानता है इसे गलत? जानें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button