खेल

Nicholas Pooran Said After Hitting Match Winning Knock Of 62 Runs In 19 Balls That I Have Learned From My Mistakes LSG Vs RCB IPL 2023

IPL 2023 Nicholas Pooran LSG vs RCB: आईपीएल में निकलेस पूरन पर पिछले कई सालों से एक महंगे खिलाड़ी होने का दबाव बना हुआ था. निकलेस पूरन एक हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं, और इसलिए उन्हें आईपीएल के फ्रेंचाइजी काफी ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम में शामिल करते हैं. आईपीएल 2023 में जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकलेस पूरन को 16 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया, तब सभी क्रिकेट फैन्स की निगाहें पूरन पर थी कि क्या वो इस बार लखनऊ के लिए अपना कमाल दिखा पाएंगे या नहीं.

इस बार निकलेस पूरन ने 15 गेंदों में अर्धशतक और 19 गेंदों में 62 रनों को मैच विनिंग पारी खेलकर बता दिया कि क्यों आईपीएल की फ्रेंचाइजी हर साल उन्हें इतनी महंगी कीमत देने को तैयार रहती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक वक्त लखनऊ बुरी तरह से पिछड़ गई थी. आरसीबी ने मैच को अपनी पकड़ में कर लिया था, लेकिन फिर बल्लेबाजी के लिए निकलेस पूरन मैदान पर आए और उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में मैच का रुख पलट दिया और लखनऊ मैच जीत गई.

घातक पारी के बाद पूरन ने क्या कहा?

मैच के बाद पूरन ने कहा, इस टारगेट (213) को तक आराम से पहुंचा जा सकता था. मैं जब बल्लेबाजी करने के लिए आया तब मैंने परिस्थितियों के बारे में कुछ नहीं सोचा. मैं सिर्फ गेंद को अपने पाले में देखना और उसे पार्क से बाहर भेजना चाहता था और मैंने वही किया. मुझे लगा कि लेग स्पिनर्स के खिलाफ चांस लेना चाहिए और मैंने लिया. उसके बाद सारी चीजें फ्लो में होती चली गई. 

पूरन ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि इस गेम को ऐसे ही खेला जाना चाहिए. टी-20 एक मुश्किल गेम है. अनुभव काफी बड़ा रोल प्ले करता है. मैंने पिछले 6-7 साल से गेम को फिनिश करने के लिए संघर्ष किया है. मैंने गलत समय पर गलत फैसले लिए और नि:संदेह उसकी वजह से मेरी टीम को कई बार हार का मुंह देखना पड़ा. मेरी यात्रा ऐसी ही है. मुझे खुशी है कि मैंने अपनी गलतियों से सीखा है और पहले से भी कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि निकलेस पूरन की टीम ने आईपीएल सीजन 2023 की शुरुआत काफी शानदार की है. उन्होंने अभी तक 4 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है और इस वक्त टेबल टॉपर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में शानदार वापसी कर अजिंक्य रहाणे ने ठोंका WTC Final खेलने का दावा, ऐसे होगी टीम इंडिया में एंट्री

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button