जुर्म

Nikki Murder Case Another Horror Story Of Aftab In Delhi Sahil Gahlot Married Girlfriend Nikki Dead Body In Fridge

Nikki Murder Case: दिल्ली में एक के बाद एक हो रहे अपराधों की घटना ने लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है. पहले श्रद्धा और फिर निक्की यादव की हत्या बेरहमी से कर दी गई. फिर दिल्ली के दरिंदे आफताब की तरह ही गर्लफ्रेंड की लाश को फ्रिज में छुपा दिया. वो आफताब की गर्लफ्रेंड श्रद्धा की तरह ही अपनी गर्लफ्रेंड की लाश के भी टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहता था. दुनिया की नजरों से बचकर अपने गुनाहों के सारे सबूत मिटा देना चाहता था. लेकिन इससे पहले कि वो अपने खौफनाक मंसूबे को अंजाम देता पाता, मौत का ये खूनी राज उजगार हो गया.

दिल्ली में अपने बॉयफ्रेंड के हाथों मारी गई एक लड़की की ये खूनी कहानी आपको भी थर्रा देगी. दास्तान हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव की है. वही निक्की यादव जो साहिल नाम के एक लड़के से बेहद प्यार करती थी. लेकिन वो ये नहीं जानती थी कि जिस साहिल को वो दिलो जान से चाहती है. वही साहिल उसका खून करना चाहता है .

डेटा केवल से घोंट दी गला
पुलिस के मुताबिक लिव इन रिलेशन में साहिल के साथ महीनों तक रहने वाली निक्की हर हाल में साहिल को पाना चाहती थी. वो साहिल के साथ जीना चाहती थी. उसके साथ शादी करना चाहती थी. लेकिन साहिल किसी और के साथ जिंदगी जीने का फैसला कर चुका था. हुआ ये कि घरवालों ने साहिल की शादी कहीं और तय कर दी थी. दस फरवरी को साहिल सेहरा सजा कर किसी और लडकी को अपनी दुल्हन बनाने वाला था. लेकिन जब निक्की को ये पता चला तो उसने भारी तूफान खडा कर दिया. जिसके बाद निक्की ने साहिल को फोन किया. वो शादी की जिद पर अड़ी थी और साहिल बार-बार उसे समझाने की कोशिश कर रहा था. वो बार-बार निक्की से यही कह रहा था कि घरवालों की मर्जी के खिलाफ वो उससे शादी नहीं कर सकता है. लेकिन निक्की कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी जिसके बाद उसने फैसला कर लिया वो निक्की को जिंदा नहीं छोड़ेगा. साहिल की इन बातों को सुनकर निक्की का गुस्सा तो मानो सांतवे आसमान पर ही पहुंच गया. वो साहिल से लड़ पड़ी और फिर गुस्से में साहिल ने गाड़ी में रखे डेटा केबल से अपनी गर्लफ्रेंड निक्की का गला घोंट दिया. इसके कुछ ही घंटे बाद उसने शादी रचा ली. 

फ्रिज के अंदर छिपाकर रखी लाश 
मर्डर के बाद साजिश की अगली प्लानिंग के तहत साहिल अपनी गर्लफ्रेंड निक्की की लाश को लेकर दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना स्थित अपने ढाबे पर पहुंचा. रात का वक्त होने के कारण वहां सन्नाटा था. साहिल धीरे से अपनी कार से उतरा और इ फ्रंट सीट से उसने निक्की की लाश उतारी. फिर अंदर ढाबे में लाश को एक फ्रीज के अंदर छुपा दिया. हरियाणा के झज्जर में रहने वाले निक्की के परिवारवालों के मुताबिक 9 फरवरी को निक्की के अचानक गायब होने के बाद जब इन लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो पहला शक साहिल पर ही गया. निक्की के पिता के मुताबिक साहिल ने अपने घरवालों को बता दिया कि उसने निक्की का मर्डर कर दिया है. दिल दहला देने वाले इस खुलासे के बाद साहिल के घरवालों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. फिर उन्ही लोगों ने पूरे मामले की इत्तिला पुलिस को दी. पुलिस ने साहिल को पूछताछ के लिए बुलाया. तो उसने सारा सच उगल दिया. फिर साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने ढाबे में फ्रीज के अंदर छुपाकर रखी निक्की की लाश को बरामद कर लिया.

फॉरेंसिक जांच के आधार पर सबूत जुटा रही पुलिस
दिल्ली में श्रद्धा कांड की तरह एक और कांड के खुलासे से हर कोई सन्न रह गया है. साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की के मर्डर की जो कहानी सुनाई है. पुलिस उसकी बिखरी कड़ियों को जोड़ रही है. मामले की तह तक जाने के लिए निक्की की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की वजह दम घुटना है. गले पर निशान भी मिले हैं, मतलब मर्डर गला दबाकर की गई है और अब पुलिस इस खूनी कांड के सारे सबूतों को जुटा रही है.

ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: श्मशान घाट की पार्किंग में हुई निक्की यादव की हत्या, आरोपी साहिल ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button