जुर्म

Nikki Yadav Murder Case Delhi Police Shradhha Like Case In Fridge | Nikki Yadav Murder Case: प्यार, लिव-इन, धोखा और फिर हत्या… निक्की से ऐसे हुई थी आरोपी साहिल की मुलाकात

Delhi Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड का जख्म एक बार फिर से हरा हो गया है. ताजा मामला भी दिल्ली का ही है जहां लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की गला घोट कर हत्या कर दी और उसका शव कई दिन तक अपने ढाबे के फ्रिज में छुपा कर रखा. मृतक निकी यादव झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली थी. निक्की की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके परिवार और गांव में मातम पसर गया. दिल्ली पुलिस ने निक्की के मारे जाने की सूचना उसके परिजनों को दी है. 

इस तरह मिलकर हुआ प्यार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल गहलोत निक्की यादव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा था. पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया है कि वर्ष 2018 में वो एसएससी की तैयारी कर रहा था. इसके लिए उत्तम नगर में कोचिंग के लिए जाता था. निक्की यादव हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली थी और वो उत्तम नगर में मेडिकल की तैयारी करने के लिए जाती थी. इस दौरान दोनों एक ही बस से जाते थे और दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. इसके बाद साहिल ने ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में डी फार्मा कोर्स में दाखिला लिया. उसी यूनिवर्सिटी में निक्की ने भी इंग्लिश ऑनर्स में दाखिला ले लिया. दोनों ग्रेटर नोएडा में ही एक साथ रहने लगे और इस दौरान वे ऋषिकेश आदि जगहों पर घूमने भी गए. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने-अपने घर लौट गए.

इस तरह  दिया धोखा

निक्की यादव के पिता सुनील कुमार ने बताया कि साहिल और निक्की यादव के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन 10 फरवरी को साहिल की शादी थी. जब निक्की को इस बात का पता चला तो उसने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि वह साहिल से शादी करना चाहती थी, लेकिन साहिल के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे.

साहिल भी अपने परिवार वालों के खिलाफ नहीं जाना चाहता था. उसने 8 या 9 फरवरी को युवती को मिलने के लिए कश्मीरी गेट इलाके में बुलाया था. पुलिस का दावा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गर्मा-गर्मी हुई और इसी में साहिल ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह युवती के शव को कार में लेकर मितराऊं गांव में अपने ढाबे गया और यहां फ्रिज में उसके शव को छिपा दिया.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

मंगलवार 14 फरवरी की सुबह लगभग 11 से 11:30 बजे के बीच साहिल के ढाबे में फ्रिज के अंदर से शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर साहिल ने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को लगभग 4-5 दिनों से फ्रिज में क्यों छुपाया हुआ था? क्या साहिल इस युवती के शव को श्रद्धा की तरह ही टुकड़ों में काटने के बाद ठिकाने लगाने की फिराक में था? इन्हीं सब सवालों की लंबी फेहरिस्त दिल्ली पुलिस के पास है और साहिल से इस विषय में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पार्क में बैठे थे पति-पत्नी, बजरंग दल के लोगों ने जमकर की पिटाई, फिर गुस्साई भीड़ ने किया ये काम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button