खेल

Nitish Rana and Ayush Badoni fight during Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Delhi vs Uttar Pradesh Quarter Final 2 match watch

Nitish Rana and Ayush Badoni Fight: इन दिनों खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने अंत की तरफ बढ़ रही है. आज यानी 11 दिसंबर, बुधवार को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. दूसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली और यूपी की टीमें भी आमने-सामने थीं. मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी और यूपी के बल्लेबाज नितीश राणा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. 

राणा और बडोनी के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था कि जब नितीश राणा की किसी खिलाड़ी के साथ मैदान पर बहस हुई हो. 2023 आईपीएल के दौरान नितीश और ऋतिक शौकीन के बीच बहस देखने को मिली थी. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नितीश और बडोनी के बीच हुई बहस के वीडियो में देखा जा सकता है कि नितीश दिल्ली के आयुष को गेंद फेंकते हैं, जिस पर वह सिंगल लेने के लिए दौड़ते हैं. जैसे ही बडोनी नॉन स्ट्राइकर एंड पर आते हैं, वैसे ही उनके और नितीश के बीच बहस शुरू हो जाती है. धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगते हैं, जिसके चलते फिर अंपायर को बीच में आना पड़ता है. 

दिल्ली ने जीता मैच 

क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हरा दिया. मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 193/3 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे प्रियांस आर्या ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन स्कोर किए. इसके अलावा उनके साथ ओपनिंग करने वाले यश यश ढुल ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 42 रन बनाए. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए प्रियम गर्ग ने 34 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 

 

ये भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद में आया नया मोड़, वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट हो सकता है टूर्नामेंट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button