Noida: BMW कार से उतरी और चुरा लिए दुकान पर रखा हुआ गमला, सीसीटीवी कैमरे में महिला चोर की करतूत कैद


Bmw कार में गमला चुराकर गई
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-18 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक महिला BMW कार से उतरती है और दुकान में रखे हुए एक गमले को उठाकर जाने लगती है. महिला दुकान में रखे गए सभी गमलों को निहारती है और नीचे दूसरे नंबर पर रखे हुए गमले को उठाकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रख देती है. महिला को ऐसा करते हुए कुछ लोग देखते रहते हैं.
उनमें से एक शख्स उसे कुछ कहता है. महिला उसके पास जाती है. महिला वहां मौजूद लोगों को जवाब भी देती है और फिर कुछ देर बाद वापस आकर अपनी BMW कार में आकर बैठ जाती है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली महिला के चेहरे पर चोरी करते हुए न तो डर दिखाई देता है और न ही किसी तरह की शर्म. वो बकायदा मौके से गमला लेकर वहां से निकल जाती है.
हर दिन एक-एक करके ले जाऊंगी गमले
महिला जब दुकान में रखे हुए एक गमले को लेकर अपनी चमचमाती कार में रखती है, तो वहां पर मौजूद लोग उसे ऐसा करते हुए टोकते हैं. महिला उनसे डरती नहीं है, बल्कि उनमें से एक शख्स के पास जाकर बोलती है कि मैं हर दिन एक-एक करके सारे गमले लेकर यहां से चली जाऊंगी.
नोएडा में BMW से उतर कर महिला ने चुराए गमले, CCTV वीडियो हुआ वायरल #Noida #CCTVVIdeo #UttarPradesh pic.twitter.com/SDsQxnT6Xv
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) October 27, 2024
महिला का ये तेवर देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स देखकर हैरान रह गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई महिला की इस करतूत को देखकर दंग रह गया.
इस वीडियो पर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कुछ लोग ऐसे कमेंट भी कर रहे हैं कि महिला के पास रुपयों की कमी तो नहीं लग रही. BMW कार से चलने के बावजूद भी गमले चुरा रही है.