Nokia New Logo Nokia Changes Iconic Logo To Signal Strategy At MWC Barcelona 2023

Nokia New Logo: नोकिया ने पिछले 60 सालों में पहली बार अपना लोगो बदला है. कंपनी की तरफ से यह एक बड़ा संकते है कि वह नए लोगो के साथ मार्केट में फिर से तगड़ी वापसी का प्लान बना रही है. आपको बता दें नोकिया के नए लोगो में पांच अलग-अलग तरह के डिजाइन हैं जो मिलकर NOKIA शब्द को बना रहे हैं. इस बार का लोगो रंगों के मामले में काफी बेहतर है. पहले ये सिर्फ नीले रंग का होता था, लेकिन नया लोगो कई रंगों से मिलकर बना है जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहा है.
नोकिया ने हाल ही में लॉन्च किया था ये फोन
नोकिया ने हाल ही में Nokia G22 स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इस मोबाइल फोन का बैक कवर 100% रीसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना हुआ है. Nokia G22 की बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट हर चीज को ग्राहक घर पर ही ठीक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको मोबाइल फोन के साथ iFixit किट फ्री में दे रही है. इस किट के जरिए आप स्मार्टफोन का कोई भी पार्ट आसानी से बदल सकते हैं.
Nokia G22 में आपको 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 15,500 रुपये के आस पास है. फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 20 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
News Reels
सबसे ज्यादा बिका था नोकिया का ये फोन
नोकिया का Nokia 1100 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है. इस फोन के दुनिया भर में लगभग 250 मिलियन (25 करोड़) यूनिट्स बिके थे. Nokia 1100 को 2003 में लॉन्च किया गया था. इसकी एक सरल और टिकाऊ डिवाइस के रूप में मार्केटिंग की गई थी. कम लागत, लंबी बैटरी लाइफ और यूजर्स फ्रेंडली डिजाइन की वजह से इसकी डिमांड तेजी से दुनिया भर में हो गई.
ये भी पढ़ें: कितने समय बाद खरीद लेना चाहिए नया फोन? समझदारी इसमें है