मनोरंजन

Noral Fateshi shares her stuggle journey says i survived on egg and bread

Nora Fatehi Struggle Journey: बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही ने कम समय में ही काफी फेम पा लिया है. एक्ट्रेस कम डांसर नोरा फेतेही अपने लेटेस्ट वीडियो या फिर डांस नंबर्स को लेकर अक्सर ट्रेंड में रहती हैं. आज नोरा का नाम बच्चे- बच्चे को मालूम है. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी कुछ सहा है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी स्ट्रगल जर्नी शेयर करते हुए बताया कि उनका ये सफर कितनी मुश्किलों से भरा रहा है. 

5 हजार रुपए लेकर भारत आई थीं

एक्ट्रेस ने मैशबल इंडियन के बाम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो पहली बार भारत आई तब उनके पास सिर्फ 5 हजार रुपए थे. एक्ट्रेस ने कहा मुझे पता नहीं था तब 100 डॉलर क्या होते हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा- मुझे याद है मैं कैसे एक शेयरिंग अपार्टमेंट में रहा करती थी. नोरा ने कहा- मैं उस अपार्टमेंट में 9 लड़कियों के साथ रहा करती थी. ये मेरे लिए किसी ट्रॉमा से कम नहीं था. उन्होंने इंटरव्यू में आगे बताया- कभी कभी तो मैं ये सोचती थी कि क्या मैने भारत आ कर सही किया है या ये मेरा एक गलत फैसला था. 


ब्रेड और अंडा खाकर किया गुजारा

अपनी शुरुआती काम के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बहुत कम पैसे मिलते थे. एक्ट्रेस ने कहा – ये पैसे इतने कम थे कि मैने सिर्फ अंडा और ब्रेड खा कर भी गुजारा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कमीशन काटकर उनके काम की सैलरी दी जाती थी. इस सैलरी में किसी के लिए भी मुंबई जैसे शहर में गुजारा करना मुश्किल है.

बता दें नोरा इस वक्त 32 साल की हैं. इस उम्र में नोरा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. नोरा इंडियन टेलीविजन पर कई डांसिंग शोज भी जज कर चुकी हैं. इसके अलावा सत्री, बाटला हाउस, बाहुबली द बिगनिंग, मडगांव एक्सप्रेस, क्रैक, एन एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने डांस नंबर्स के लिए भी काफी फेमस हैं. 

ये भी पढ़ें: Pusha 2 Teaser: अल्लू अर्जुन ने फैंस को अपने बर्थडे से पहले दिया खास तोहफा, ‘पुष्पा 2’ के टीजर की रिलीज डेट हुई अनाउंस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button