Not Deepika Padukone Infact Katrina Kaif Was The First Choice For Yeh Jawaani Hai Deewani With Ranbir Kapoor

Yeh Jawaani Hai Deewani: अगर दीपिका पादुकोण की बेस्ट मूवीज की लिस्ट निकाली जाएगी तो उसमें ‘ये जवानी है दीवानी’ का नाम जरूर लिया जाएगा. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 10 साल हो चुके हैं, लेकिन इसे लेकर लोगों के बीच क्रेज़ और उनके इमोशंस बिल्कुल नहीं बदले हैं. पर अगर हम आपसे ये कहें कि जिस फिल्म को दीपिका की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है, उस फिल्म के लिए पहले वो नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस सलेक्ट हुईं थीं तो आप मानेंगे…? नहीं ना!
पर ये सच है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये जवानी है दीवानी के लिए पहले किसी और हीरोइन को फाइनल किया गया था, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी उस एक्ट्रेस ने फिल्म रिजेक्ट की तो दीपिका की झोली में आकर गिर गई. चलिए अब हम आपको बता ही देते हैं वो एक्ट्रेस कौन है.
हां कहकर कर दिया था ना!
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि, ‘दीपिका से पहले करण जौहर और अयान मुखर्जी ने कटरीना कैफ को अप्रोच किया था लीड रोल नैना का किरदार निभाने के लिए. कटरीना को फाइनल कर दिया गया था, बल्कि डिस्कशन के बाद डेट्स भी फाइनल हो गई थीं लेकिन अचानक एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया.’
”दरअसल, कटरीना को उस दौरान यशराज फिल्म की धूम 3 ऑफर हो गई थी और आदित्या चोपड़ा तो जो डेट्स चाहिए थीं वो ये जवानी है दीवानी की डेट्स से क्लैश हो रही थीं. कटरीना ने इससे पहले आमिर खान के साथ कभी काम भी नहीं किया था तो बहुत सोचने के बाद कटरीना ने धूम 3 को चुना और ये जवानी है दीवानी को रिजेक्ट कर दिया. कटरीना के मना करने के बाद करण ने उनसे कहा कि कोई बात नहीं क्योंकि आदित्य उनके अच्छे दोस्त हैं और ये घर जैसी ही बात थी.”
ये भी पढ़ें- सालभर में बंद होने जा रहा है शाहीर शेख का शो Woh Toh Hai Albelaa, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड!