उत्तर प्रदेशभारत

UP: कहां मिली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की लोकेशन? रातभर छापेमारी करती रही पुलिस | UP Prayagraj Mafia don Atiq Ahmed wife Shaista Parveen Police searching Operation stwn

प्रयागराज के चर्चिच उमेश पाल मर्डर केस के मामले में पुलिस फिर से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने अब इस मर्डर केस में फरार शाइस्ता परवीन को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी हैं. पुलिस ने शाइस्ता की तलाशी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है. वहीं कई वाहनों की सख्ती से चेकिंग की गई है. हालांकि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है.

जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी पत्नी शाइस्ता को तलाश कर रही है. पुलिस ने शाइस्ता के सिर पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस को शाइस्ता के साथ-साथ अशरफ की बीवी जैनल फात्मा की भी तलाश है. पुलिस को अपने नेटवर्क से पता चला था कि शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा धूमनगंज के हटवा गांव में रह रही हैं.

पुलिस की 4 टीमों ने की छापेमारी

इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और यहां अतीक अहमद के परिवार के करीबी लोगों के घरों में छापे मारे गए. रात करीब 12 बजे पुलिस ने भारी भरकम पुलिस बल के साथ इस छापेमारी को अंजाम दिया. पुलिस की 4 टीमों ने इस तलाशी को अंजाम दिया है. हटवा के अलावा पुलिस ने चकिया गांव के भी कई घरों में पुलिस ने तलाशी ली है. इन दोनों गांवों में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी भी ली गई. लग्जरी गाड़ियों की भी सघन तलाशी ली गई.

प्रयागराज में कहां-कहां पुलिस ने ली तलाशी?

प्रशासन की इस कार्रवाई की वजह से चकिया और हटवा गांवों में खलबली मच गई. पुलिस टीम ने चकिया में 3 और हटवा में 4 घरों में तलाशी की. हालांकि दोनों ही जगहों पर शाइस्ता का पता नहीं चल पाया. हटवा गद्दी बिरादरी का गढ़ और अशरफ की ससुराल है. शाइस्ता परवीन और जैनब के छिपे रहने की सूचना काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी. पुलिस को इस बात की भी भनक थी कि शाइस्ता और जैनब की मदद अतीक और अशरफ के ससुराल पक्ष के लोग कर रहे हैं.

(रिपोर्ट- दिनेश सिंह/प्रयागराज)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button