टेक्नोलॉजी

Iphone 11 Survived For 7 Days In Lake Which Is Accidently Dropped By A Student Here Is What Happened

Iphone 11: एपल के स्मार्टफोन बेहद प्रीमियम और गजब के फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें आपको वाटर रेसिस्टेंट कैपेबिलिटी मिलती है जिसकी मदद से ये पानी में भी सही से काम करते हैं और इन्हें कुछ नहीं होता. एपल की ओर से अलग-अलग मॉडल्स को लेकर बताया जाता है कि ये कितनी देर पानी में रह सकते हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने कंपनी को ही झूठा साबित कर दिया है. दरअसल, ब्राजील में एक व्यक्ति का iphone 11 पानी में गिर गया था. करीब 1 हफ्ते बाद जब इस आईफोन को लौटाया गया तो ये एकदम वर्किंग कंडीशन में था. जानिए क्या है पूरा मामला. 

क्या है मामला?

G1 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के Lake Paranoa में Breno Rafael नाव में सवारी कर रहे थे कि तभी उन्हें एक महिला दिखी जो पानी में मदद के लिए पुकार रही थी. जैसे ही क्षात्र महिला की मदद के लिए पानी में कूदा तो इस दौरान उसका फोन जेब से निकलकर गिर गया. छात्र को ये तब पता नहीं चला लेकिन जब वो नदी से बाहर आया तो तब उसे अंदाजा हुआ कि उसका फोन पानी में गिर गया है. Breno Rafael को ये बिल्कुल यकीन नहीं था कि अब उसका फोन उसे वापस मिलेगा.

लेकिन एक हफ्ते बाद एक डाइविंग इंस्ट्रक्टर Edinho Rocha ने उन्हें फोन वापस लौटाया. इंस्ट्रक्टर ने बताया कि iphone11 करीब 7 मीटर गहरे पानी में गया था जो उन्हें नाइट ड्राइविंग के दौरान मिला था. Edinho Rocha ने कहा कि जब वे पानी से बाहर आए तो उन्होंने सोचा कि फोन काम नहीं कर रहा होगा क्योकि ये काफी गहरे पानी में था. लेकिन जब उन्होंने इसे ऑन करके देखा तो ये एकदम वर्किंग कंडीशन में था. इसके बाद  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने फोन के ओनर को लोकेट करने के लिए लोगों से मदद मांगी. इस वीडियो को Breno Rafael  ने देखा और अपना iphone11 सुरक्षित ढूंढ लिया. 

बता दें, iphone11 को ip68 की सर्टिफिकेशन दी गई है जो 2 मीटर पानी में करीब 30 मिनट तक ठीक-ठाक रह सकता है. हालांकि इस घटना में iphone11 करीब 7 मीटर गहरे पानी में करीब 7 दिन तक रहा था और ये ठीक-ठाक कंडीशन था. इसी वजह से हम कह रहे हैं कि फोन ने कंपनी को ही झूठा साबित कर दिया है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: International Women’s Day 2023: मां, पत्नी या बेस्ट फ्रेंड…इन गैजेट्स को गिफ्ट कर दे सकते हैं वूमेंस डे की बधाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button