खेल

Now Selectors Will Select Sanju Samson After His Century In South Africa Gautam Gambhir Raised Question On Indian Cricket Team Selectors

Gautam Gambhir On Sanju Samson: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी. गुरुवार (21 दिसंबर) को खेले गए सीरीज़ डिसाइडर में संजू ने 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. इस शतक शतक से संजू के करियर को बूस्ट ज़रूर मिलेगा. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने सिलेक्टर्स से सवाल करते हुए कहा कि देखना होगा कि क्या टीम उन्हें मौका देगी या नहीं?

संजू नियमित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहते हैं. उनका टीम में अंदर-बाहर होना लगा रहता है. गंभीर का कहना है कि शतक के बाद सिलेक्टर्स पर संजू को टीम में चुनने का दवाब बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि संजू को वनडे फॉर्मेट में खिलाना चाहिए. गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा, “हम सबको पता है कि उनके पास कितना टैलेंट है. सिर्फ हम नहीं बल्कि आईपीएल में उनकी पारियां देखने वाला हर शख्स जानता है कि वो कितने टैलेंटेड हैं.”

संजू के अफ्रीका के खिलाफ शतक को लेकर गंभीर ने कहा, “इस पारी के उनका करियर रिस्टार्ट हो गया. जब आप शतक लगाते हो, तब सिलेक्टर्स अपसे सिर्फ प्रभावित नहीं होते बल्कि उन पर इस बात का दवाब भी होता है कि वो आपको सिलेक्ट करें. अब देखना होगा कि टीम संजू को कितने मौके देती है, क्योंकि अगले वनडे वर्ल्ड कप में अभी वक़्त है.”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने बताया कि सैमसन टीम इंडिया के लिए किस तरह उपयोगी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “भारत के पास हमेशा के मज़बूत टॉप ऑर्डर रहा है, लेकिन सैमसन टीम के मिडिल ऑर्डर को मज़बूती दे सकते हैं. इस पारी के साथ संजू ने अपना करियर फिर से शुरू किया है.”

 

ये भी पढ़ें…

IND vs SA 1st Test: 26 दिसंबर से शुरू होगा महामुकाबला; जानें आखिरी 3 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button