Paatal Lok Season 2 Trailer Review :Jaideep Ahlawat एक बार Paatal Lok से खींच लाएंगे बढ़िया Content

<p>2025 की सबसे ज्यादा demanding series Patal lok का season 2 release हो चुका है. यह series , Amazon prime video पर release हुई है. इसका पहला season काफी trend पर आया था और audience को बहुत पसंद भी आया था इसीलिए Patal lok के दूसरे season से सबकी उम्मीदें और बढ़ गयी हैं. इसके season 2 में भी Jaideep Ahlawat ने cast किया है. Jaideep अपने character , Hathi Ram Chaudhary में पिछले season की तरह एकदम fit नजर आये. ऐसा कहा जा रहा है कि Patal lok का यह season भी एकदम superhit जाएगा. Series को इस बार Nagaland में shoot किया गया है,जिससे हमें इसमें Nagaland की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी. इसमें police system की कुछ गड़बड़ियों को भी बड़े अच्छे से दर्शाया गया है. यह series धमाकेदार साबित होने वाली है. </p>