Bollywood stars reached dubai for IIFA Awards 2024 know full details

IIFA Awards 2024: आधे से ज्यादा बॉलीवुड इस समय अबु धाबी में मौजूद है. मौका है आइफा अवॉर्ड 2024 का और ये इवेंट शुरू हो चुका है. आइफा 2024 रेड कार्पेट पर कई बड़े सितारे नजर आए तो वहीं कुछ सितारे डायरेक्ट स्टेज पर दिखे. रेड कार्पेट पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा कैमरे में कैद हुआ. आइफा 2024 में शाहरुख खान, बादशाह, हनी सिंह, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
इस साल आइफा सऊदी अरब के अबु धाबी में रखा गया है और वहां स्टेज को शानदार तरीके से सजाया गया है. शाहरुख खान जो काफी समय से कैप में नजर आ रहे थे अब उनका न्यू लुक भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही क्या-क्या हो रहा है चलिए आपको बताते हैं.
अबु धाबी में आइफा अवॉर्ड्स 2024 का आगाज
आइफा 2024 में शाहरुख खान का नया लुक सबको शॉक्ड कर गया. उनकी एंट्री ने लोगों को हैरान कर दिया. आइफा के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर हुआ और लिखा गया, ‘बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान के मैजिकल एंट्री से आइफा की शुरुआत हुई.’
बाहें फैलाकर शाहरुख खान आइफा 2024 के स्टेज पर न्यू लुक के साथ नजर आए. अब इसके बाद एक-एक करके सभी सितारे स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे. खबर है कि आइफा 2024 कई साल बाद शाहरुख खान होस्ट करेंगे और उनका साथ विक्की कौशल देने वाले हैं. विक्की कौशल और शाहरुख खान ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी जिससे लोग काफी एंटरटेन हुए. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘बॉलीवुड के सपने अलाइव हैं. शाहरुख खान और विक्की कौशल ने ‘ओ अंटावा’ पर परफॉर्मेंस दी.’
इसके अलावा इवेंट में रेमो डिसूजा और प्रभु देवा, शाहिद कपूर और कृति सेनन, करण जौहर-विक्की कौशल और शाहरुख खान समेत कई सितारों का जोड़ी में डांस होगा. शाहिद कपूर और बॉबी देओल की भी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
कब और कहां स्ट्रीम हो रहा आइफा 2024?
आइफा अवॉर्ड्स का सीधा प्रसारण सोनी टीवी, स्टार प्लस, कलर्स टीवी पर हो रहा है. इसके साथ ही ओटीटी पर जी5 पर स्ट्रीम होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 सितंबर का इवेंट 6 बजे शुरू हुआ और शो 7.30 बजे शुरू हो चुका है. जिसे जी5 पर कभी भी देखा जा सकता है.