यमुना एक्सप्रेस वे पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, एयरबैग ने बचा ली जान | Yamuna Expressway Car and tractor collide life of mother and daughter saved due to air bag-stwam


सांकेतिक तस्वीर
यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली कार की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रैक्टर पलट गई. इस हादसे के बाद कार में फंसी मां और बेटी को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया. इस भीषण हादसे में कार में मां-बेटी समेत ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया. इस भीषण हादसे में कार में बैठी मां और बेटी की जान बच गई है. इस भीषण हादसे में कार में फंसी मां
दोनों के जान बचने की वजह के पीछे कार में समय से एयर बैग का खुल जाना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल तीनों लोगों की हालत अब खतरे से बाहर है. इस हादसे को लेकर, हादसे का शिकार हुए दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
हादसे के समय बेटी चला रही थी कार
हादसे का शिकार हुई मां और बेटी दिल्ली की रहने वाली हैं. दोपहर के समय क्रेटा कार से दोनों यमुना-एक्सप्रेस-वे पर जा रही थीं. हादसे के समय कार को बेटी ड्राइव कर रही थी. जब बेटी कार को लेकर दनकौर लेकर पहुंची तो सामने से ईंटों और पत्थर से भार ट्रॉली और ट्रक कार के पीछे से आया और जोर से टक्कर मार दी. जब ईंट से भरा टैक्टर-ट्रॉली कार से टकराया तो उसके परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें
कार के कई हिस्से बुरी तरह टूट गए, लेकिन इस भीषण हादसे में बेटी और मां दोनों एयर बैग कारण सुरक्षित बच गईं और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. हादसे का शिकार हुईं दोनों ही मां और बेटी का इलाज ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में चल रहा है. अभी दोनों खतरें से बाहर हैं. दनकौर के थाना प्रभारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोगों के घरवालों की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है. शिकायत करने पर मामले की जांच और उसपर कार्रवाही की जाएगी.