ODI World Cup 2023 India Vs Pakistan Know Their Team Squads Records Top Players To Watch Out For

ODI World Cup 2023, IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों के स्क्वाड से लेकर रिकॉर्ड तक कुछ अहम बातें.
रिकॉर्ड में भारत है बहुत आगे
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में कुल सात बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें हर बार टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की है. दोनों के बीच वनडे विश्व कप की पहली तकरार 1992 में हुई थी. इसके बाद दोनों टीमों 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 के विश्व कप में आमने-सामने आई थीं.
इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें
भारत-पाक मैच में यूं तो सभी खिलाड़ियों पर फैंस की नज़रें होंगी. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी पर सभी की नज़रें जमी होंगी.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 131* रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. वहीं 2019 के विश्व कप में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी.
विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलने वाले विराट कोहली पर इस बार भी सभी की नज़रें होंगी. कोहली ने हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं विश्व कप 2023 के पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55* रनों की पारी खेली थी.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब तक विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंन 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद रिज़वान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 131* (121 गेंद) रनों की पारी खेली टीम को जीत दिलाई थी.
शाहीन अफरीदी
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ अब तक टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों ही मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हैं. दोनों ही मैचों में उन्हें सिर्फ 1-1 विकेट ही मिला है. लेकिन नई गेंद के साथ वो भारत के खिलाफ धातक साबित हो सकते हैं.
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक.
ये भी पढे़ं…