ODI World Cup 2023 SA Vs NZ South Africa’s Predicted Playing XI Against New Zealand Keshav Maharaj

South Africa’s Predicted Playing XI: साउथ अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से शिकस्त दी थी. अब प्रोटियाज टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगला यानी सातवां मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कल (01 नवंबर) खेलेगी. पिछला मैच में जीत हासिल कर चुकी दक्षिण अफ्रीका क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी? क्या पिछले मैच के हीरो रहे केशव महाराज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाएगा? आइए जानते हैं कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
ओपनिंग पर कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ तीन शतक लगा चुके क्विंटन डिकॉक का दिखना तय है. डिकॉक टूर्नामेंट की 6 पारियों में 71.83 की औसत से 431 रन बना चुके हैं, जिसके साथ फिलहाल वो टूर्नामेंट के हाई स्कोर हैं. इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे रासी वैन डर डुसें का नंबर तीन पर खेलना लगभग तय है. रासी के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है.
फिर नंबर चार पर ताबड़तोड़ फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे एडन मार्करम दिख सकते हैं. मार्करम 49 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. आगे बढ़ते हुए नंबर पांच पर हेनरिक क्लासेन का दिखना तय है. क्लासेन के बल्ले से अब तक टूर्नामेंट में 229 रन निकल चुके हैं. क्लासेन बल्ले से पल में गेम बदलने की काबिलियत रखते हैं. फिर लोअर मिडिल ऑर्डर की ओर बढ़ते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड मिलर नंबर छह पर आ सकते हैं. मौजूद टूर्नामेंट में मिलर का स्ट्राइक रेट 119.28 का है. मिलर ताबड़तोड़ पारी खेलना बखूबी जानते हैं.
इसके बाद बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसेन का नंबर सात पक्का समझिए. यानसेन गेंद के साथ-साथ बल्ले से खूब कमाल दिखा रहे हैं. वे टूर्नामेंट में 13 विकेट चटाकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में छठे नंबर पर हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए अहम रन स्कोर किए हैं. इसके बाद युवा तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएट्जी अगले नंबर पर दिखेंगे. फिर पेसर लुंगी एंगिडी का दिखना तय है. अंत में स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी शामिल सकते हैं.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसें, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें…