Meg Lanning Now Become First Ever Captain To Win 5 Icc Trophies Won T20 World Cup 2023

ICC World Cup: ऑस्ट्रेलियाई कि पुरुष हो या महिला क्रिकेट टीम दोनों का आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट में साफतौर पर दबदबा देखने को मिलता है. साउथ अफ्रीका में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मेजबान देश को 19 रनों से मात देने के साथ इस ट्रॉफी पर छठी बार कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की. इसी के साथ कंगारू महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने भी अब सर्वाधिक बार बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कप्तान रिकी पोटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है.
मेग लेनिंग ने साल 2014 के आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम की कप्तानी करते हुए जीत दिलाई थी. इसके बाद साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2018 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मेग लेनिंग की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए कप को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की.
वहीं साल 2020 में जब ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो उसके फाइनल मुकाबले में मेजबान देश ने भारत को 85 रनों से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के साथ मेग लेनिंग की कप्तानी में टीम ने चौथी बार आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं इसके अलावा साल 2022 के महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की थी तो उस समय टीम की कप्तानी का जिम्मा मेग लेनिंग के कंधों पर था.
इसी के साथ अब मेग लेनिंग 5 बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली कप्तान बन गईं हैं. उनसे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोटिंग ने बतौर कप्तान 4 बार आईसीसी ट्रॉफी को जीता था. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान 3 बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए हैं.
100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में कप्तानी करने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी मेग लेनिंग
मेग लेनिंग ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसमें वह अब वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. उनकी कप्तानी में अब तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 76 मैचों में जहां जीत हासिल की है वहीं सिर्फ 18 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका.
यह भी पढ़े…
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले महाकाल के दरबार पहुंचे केएल राहुल, पत्नी अथिया शेट्टी के साथ की पूजा