टेक्नोलॉजी

Instagram Know How You Can Re Store Your Deleted Post Story Or Video In Instagram

भारत में भी बड़ी संख्या में इंस्टाग्राम के यूजर हैं. इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ो लोगों द्वारा किया जाता है. ये प्लेटफार्म अब लोगों को रील शेयर करने की भी अनुमति देता है. लोग इस ऐप के जरिए अब पैसा भी कमा रहे हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि कैसे आप इंस्टग्राम पर डिलीट हुई पोस्ट, वीडियो और फोटो को वापस ला सकते हैं. दरअसल, कई बार जल्दबाजी के चलते हम सभी से कुछ महत्वपूर्ण चीजें डिलीट हो जाती हैं, जिन्हें फिर वापस लाने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. इंस्टग्राम खुद अपने यूजर्स को डिलीट हुई फोटो और वीडियो को वापस लाने की इजाजत देता है. जानिए इसके लिए आपको क्या करना है.

ऐसे वापस ला सकते हैं डिलीट हुई फोटो या वीडियो 

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को गलती से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को रिव्यू करने की सहूलियत देता है. दरअसल, जब आप गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट कर देते हैं तो ये इंस्टाग्राम के ‘रीसेंट डिलीट फोल्डर’ में चले जाते हैं और अगले 30 दिनों तक यहां स्टोर रहते हैं. आप चाहें तो यहां से अपनी पुरानी फोटो को वापस ला सकते हैं. ये सुविधा दोनों, एंड्राइड और IOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ये है तरीका

News Reels

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम को लॉन्च करें. 
-अब अपनी प्रोफ़ाइल सेक्शन में जाएं और यहां ऊपर दिख रहे तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-अब योर एक्टिविटी के ऑप्शन को चुने और इसके अंदर रिसेंटली डिलीटेड ऑप्शन को सेलेक्ट करें. यहां आपको वो सभी फोटो और वीडियो दिख जाएंगी जो आपने पिछले 30 दिनों में डिलीट की हैं. आप चाहें तो टॉप राइट कॉर्नर पर ये भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको पोस्ट, रील, वीडियो या स्टोरी में से किस चीज को खोजना है. यानी एक तरीके से ये फिल्टर का काम करेगा और आसानी से आपको चीजें ढूंढने में मदद करेगा. 
-अब जो भी फोटो या वीडियो आपको रिस्टोर करनी है उस पर क्लिक कीजिए और टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करके उसे रिस्टोर कर लीजिए. ऐसा करती ही वो आपके अकाउंट में वापस आ जाएगी. 

यह भी पढ़ें:

ये कैसे पता चलता है कि आपकी कॉल कोई रिकॉर्ड कर रहा है? क्या उसी टाइम ही चल जाता है पता? जानिए   

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button