टेक्नोलॉजी

OLA Is Soon Launching Its Inhouse Ola Map Open Challenge To Google Map A Tweet By Bhavish Aggarwal

आप सभी ने कभी न कभी गूगल मैप का इस्तेमाल जरूर किया होगा. जब भी हमें रास्ता खोजने में परेशानी होती है तो हम सभी गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. एक तरह से गूगल मैप का ‘मैप्स’ की दुनिया में दबदबा है. हालांकि गूगल मैप के अलावा भी कई ऐसे ऐप्स हैं जो लोगों को राह दिखाने में मदद करते हैं. गूगल मैप को टक्कर देने के लिए ओला जल्द अपना इनहाउस नेवीगेशन सिस्टम ‘ओला मैप’ लेकर आने वाला है. लॉन्चिंग के बाद ओला के सभी प्रोडक्ट पर कंपनी अपना खुद का मैपिंग सिस्टम यूज करेगी. इस बारे में कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

ट्वीट में कही ये बात

राइड शेयरिंग कंपनी ओला न सिर्फ लोगों को कैब सर्विस प्रदान करती है बल्कि एक जानी-मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग हब भी है. इस बीच कंपनी अपने खुद के डिजिटल नेविगेशन सिस्टम पर काम कर रही है. फिलहाल ओला ‘मैप माय इंडिया’ के जरिए कामकाज करती है. लेकिन आने वाले समय में ओला खुद के मैप से काम करेगी. कंपनी के सीईओ भविष अग्रवाल ने एक ट्वीट कर बताया कि फिलहाल ओला मैप की टेस्टिंग चल रही है जो आने वाले समय में लाइव हो जाएगा. यानी इसके बाद ओला के सभी प्रोडक्ट पर कंपनी खुद का इन हाउस मैप इस्तेमाल करेगी. इस मैप में लोगों को फ्यूल स्टेशन, चार्जिंग पॉइंट, NH, रेस्टोरेंट आदि समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी. 

कंपनी अपने मैपिंग सर्विस में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशंस, चार्जर्स की वर्तमान कार्य स्थिति, सर्विस सेंटर आदि को भी जोड़ेगी ताकि लोगों को इससे सहायता मिल सके. इसी तरह की तकनीक का इस्तेमाल टेस्ला ने भी किया है जिससे ऑन रोड लोगों का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके.

live reels News Reels

दूसरे ऐप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे Ola Map

इसके अलावा, भविष अग्रवाल ने ट्वीट में बताया कि कंपनी DEV एपीआई (Developers Application Program Interface) पर काम कर रही है. इसके तहत लोग ओला मैप को दूसरे ऐप्लीकेशन पर भी नेविगेशन के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. माना जा रहा है कि ओला के इस कदम से गूगल मैप को कड़ी चुनौती  मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई 19 मिनट में चार्ज होने वाली Redmi Note 12 सीरीज, मोबाइल से जुडी हर बात यहां जानिए

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button