OMG 2 Box Office Collection Day 1 Akshay Kumar Pankaj Tripathi Starrer Rs 10 Crores Gadar 2 Sunny Deol

OMG 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी शानदार बताया है. 15 अगस्त से पहले रिलीज हो रही इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 से टक्कर है. पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं और ये आंकड़े OMG के स्टार्स और मेकर्स को राहत देने वाले नहीं हैं.
पहले दिन की कमाई (OMG 2 Opening Day Collection)
- अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म को पहले दिन 8-10 करोड़ की ओपनिंग मिल रही है.
- बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को PVR, Inox और Cinepolis से 6 करोड़ की कमाई हुई है. ये टोटल कमाई का 70% है. वहीं वीकेंड की कमाई की बात करें तो ये फिल्म 33 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
- ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा और आने वाले दिनों में शानदार कमाई कर सकती है.
- ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 15 अगस्त की वजह से इस फिल्म को पांच दिनों का वीकेंड मिला है और शनिवार-रविवार में फिल्म अच्छी कमाई करेगी.
इस फिल्म के साथ ही सनी देओल की गदर 2 रिलीज हुई है. गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिली है. फिल्म की कमाई इतनी शानदार है कि सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए और गदर 2 की तारीफ में कसीदे गढ़े.
दबंग खान ने ट्विटर पर लिखा कि ढ़ाई किलो का हाथ और 40 करोड़ की ओपनिंग. पाजी आप छा गए हो. गदर 2 की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई!
कैसी है Gadar 2 और OMG 2
एबीपी न्यूज़ ने गदर 2 को पांच में से 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ‘जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है.’ क्लिक करके पढ़ें रिव्यू
वहीं ओएमजी 2 को पांच में से चार स्टार मिले हैं. एबीपी न्यूज़ ने फिल्म को दमदार बताते हुए लिखा है अपने रिव्यू में लिखा है, ‘ क्या बच्चों को सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए, क्या सेक्स पर बात करना गंदी बात है? OMG 2 इसी मुद्दे पर बनी एक जबरदस्त फिल्म है.’ क्लिक करके पढ़ें OMG 2 का रिव्यू
यह भी पढ़ें