टेक्नोलॉजी

OnePlus 11 5G Features And Images Leaked Over Internet Know What Will Be The Price And Features Of OnePlus 11 5G

OnePlus 11 5G: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. जो लोग वनप्लस के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है. जानकारी के मुताबिक, वनप्लस नए साल पर अपना नया 5G स्मार्टफोन चीन और फरवरी में इसे भारत में लांच कर सकता है. इस बीच वनप्लस के नए स्मार्टफोन ‘वनप्लस 11 5जी’ की कुछ जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से लीक हुई हैं. जानिए इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत क्या होगी. 

गजब के मिलने वाले हैं फ़ीचर्स

OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये मोबाइल फोन 5000mah की दमदार बैटरी के साथ आएगा जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. जिस चीज के लिए बाजार में वनप्लस के फोन जाने जाते हैं वह है इसका कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम. वनप्लस ने कैमरा के लिए Hasselblad के साथ पार्टनरशिप जारी रखी है और इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट मिल सकता है.

कीमत

News Reels

आधिकारिक तौर पर वनप्लस ने मोबाइल फोन की कीमत साझा नहीं की है. लेकिन इंटरनेट पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, भारत में इस फोन की कीमत 60,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर सकती है जिसमें पहला 12/256gb और दूसरा 16/512gb है.

ये स्मार्टफोन भी जल्द होंगे लांच

OnePlus 11 5G के अलावा शाओमी भी 12 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन नए साल में लॉन्च करने वाला है. इसके अलावा ओप्पो, रियल मी, मोटोरोला भी नए  स्मार्टफोन लांच करने वाला है.शाओमी के 12 सीरीज की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

एयरपोर्ट के पास है आपका घर तो 2023 में तो 5G सर्विस को भूल जाइए, इस वजह से नहीं मिलेगी सेवा

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button