Oneplus 11 5G Will Get 4 Year OS Support And 5 Year Security Update Company First Phone To Get This

Oneplus 11 5G: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को भारत में वनप्लस 11 5G को लॉन्च करेगी. इसी दिन कंपनी वनप्लस 11R, एक स्मार्ट टीवी, वनप्लस इयरबड्स और वनप्लस पैड को भारत में पेश करेगी. बता दें, कंपनी अपना पहला पैड इस इवेंट में लांच करेगी. वनप्लस के पैड को लेकर लोग एक्साइटिड है क्योंकि ये कंपनी का पहला पैड है और इसमें कई खास फीचर्स मिलने का दावा किया जा रहा है. इधर, वनप्लस 11 5G में भी कंपनी ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रही है जो आज से पहले कंपनी ने किसी स्मार्टफोन में नहीं दिया.
More reasons to smile with the #OnePlus11:
4⃣ years of Fast and Smooth, certified
4⃣ generations of OxygenOS
5⃣ years of security updates
— OnePlus (@oneplus) January 31, 2023
कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसमें मिलेगी ये खास सुविधा
News Reels
दरअसल, वनप्लस 11 5G कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें लॉन्ग टर्म एंड्राइड अपडेट सपोर्ट आपको कंपनी की तरफ से मिलेगा. इस बात की पुष्टि कंपनी ने ट्विटर के जरिए की है. इस 5G फोन में आपको 4 साल तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट कंपनी की ओर से दिया जाएगा. ये कोई हैरान करने वाली बात नहीं हैं क्योंकि ये एक फ्लैगशिप फोन है और लोग इस तरह की सुविधा कंपनी से एक्सपेक्ट करते हैं.
S23 सीरीज से सस्ता होगा Oneplus 11 5g
कोरियन कंपनी सैमसंग ने 1 फरवरी को S23 सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज के लॉन्च होने पर वनप्लस ने कंपनी का मजाक बनाया. ऐसा इसलिए क्योंकि S23 सीरीज काफी महंगी है और इसमें मिलने वाली फीचर्स भी उतने बेहतर नहीं है. वनप्लस ने लोगों से कहा कि सैमसंग का अल्ट्रा मॉडल 1 लाख से ऊपर का है जबकि वनप्लस का नया फोन अफॉर्डेबल प्राइस में आएगा और इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स कम दाम में मिलेंगे.
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर के जरिए ये बताया कि वनप्लस 11 5G 2 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वनप्लस के 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 61,999 रुपये हो सकती है. हालांकि सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लांच होने के बाद ही सामने आएगी.
S23 सीरीज को कर सकते है प्री-बुक
अगर आप सैमसंग की S23 सीरीज खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लिए स्मार्टफोन प्री-बुक कर सकते हैं. फोन बुक करने पर कंपनी आपको कई ऑफर भी दे रही है. सैमसंग गैलेक्सी S23 की कीमत 79,999 है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस की कीमत 94,999 रुपये है जबकि सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत 1,24,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: इस रेस्तरां में इंसान नहीं रोबोट ले रहे ऑर्डर, जानिए कहां है यह अनोखा रेस्टोरेंट