उत्तर प्रदेशभारत

बरेली का सीरियल किलर कैसे बना महिलाओं का जानी दुश्मन, एक एक कर 10 को सुलाया मौत की नींद | Psycho killer reveal in police interrogation why he hates target only women Bareilly UP stwn

बरेली का सीरियल किलर कैसे बना महिलाओं का जानी दुश्मन, एक-एक कर 10 को सुलाया मौत की नींद

क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान सीरियल किलर

बरेली में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सीरियल किलर ने कई बड़े खुलासे किए हैं. सीरियल किलर बचपन से ही महिलाओं से नफरत करता था. उसकी यह नफरत उसकी शादी के बाद पत्नी के छोड़कर जाने के बाद और भी बढ़ गई थी. इसी वजह से वह महिलाओं को निशाना बनाने लगा. सीरियल किलर के अंदर महिलाओं के प्रति इतनी नफरत है कि वह हर महिला की हत्या के बाद उसकी आखिरी सांस के रुकते तक इंतजार करता था इसके बाद उसी की साड़ी लेकर उसी के गले में गांठ बांध देता था.

महिलाओं के प्रति नफरत का बीज सीरियल किलर के अंदर यूं ही नहीं पनपा बल्कि इसके पीछे एक लंबी कहानी है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सीरियल किलर ने जुर्म कबूल किया है. हालांकि इस पैटर्न पर कुल 10 हत्याएं हुई हैं जिनमें से सीरियल किलर ने 6 कबूल की हैं. सीरियल किलर की पहचान नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव के रहने वाले कुलदीप पिता बाबूराम के तौर पर हुई है. कुलदीप ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया है कि वह जब छोटा था तो उसके पिता ने उसकी मां के रहते हुए दूसरी शादी कर ली थी.

सौतेली मां की नफरत, पिता की मार

कुलदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता आए दिन सौतेली मां के कहने पर उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. वह बचपन से ही अपनी मां के रोते हुए देखता आया है. अब कुलदीप की मां नहीं रही. वहीं एक यह भी बात सामने आ रही है कि कुलदीप की शादी भी हो गई थी. शादी होने के बाद उसकी पत्नी ने भी उसे प्रताड़ित किया और आखिर में छोड़कर चली गई. कुलदीप इस बात से भी काफी आहत हुआ. बस इन्ही दो घटनाओं की वजह से कुलदीप के अंदर महिलाओं के प्रति इतनी घृणा और नफरत भर गई कि वह उन्हें टारगेट करने लगा.

अकेली महिलाओं को दबोचता था किलर

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि कुलदीप अपने ही इलाके के आस-पास गांवों में घूमता था और खेत पर अकेली काम कर रही महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. उसने ज्यादातर हत्याएं गन्ने के खेत में की हैं. कुलदीप इतना शातिर क्रिमिनल है कि उसने हत्या को अंजाम देने के लिए गन्ने के खेत को चुना. पूछताछ में कुलदीप ने कबूल किया है कि गन्ने के खेत के अंदर 8-10 फीट पर कोई लाश पड़ी हो और बाजू से कोई निकल जाए तो किसी को कोई भनक भी नहीं लगती. इसलिए उसने ज्यादातर हत्याएं गन्ने के खेत में की हैं.

सेक्स करने के लिए पूछता था किलर

बरेली का सीरियल किलर खेत पर काम कर रही महिलाओं से पहले बात करता था, इसके बाद सीधे उनसे सेक्स करने के लिए पूछता था. पुलिस ने बताया कि महिलाएं अगर मना कर देती थीं तो कुलदीप उन्हें खेत के अंदर ले जाकर उनकी हत्या कर देता था. इतना ही नहीं कुलदीप महिलाओं की मौत के बाद उन्ही की साड़ी से उनके गले को बांध दिया करता था. इसके पीछे कुलदीप ने वजह बताई है कि कहीं महिला जिंदा न हो इसलिए उसकी आखिरी सांस को भी घोंटने के लिए गांठ लगा देता था और वहां से चला जाता था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button