OnePlus 12 and OnePlus 12R Launched in India Specs Price and Sale details

OnePlus 12 Series: वनप्लस ने 23 जनवरी को भारत में एक मेगा इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इनमें OnePlus 12 और OnePlus 12R का नाम शामिल है. वनप्लस ने इन दोनों फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. इनमें से वनप्लस 12आर को कंपनी ने पहली बार पूरी दुनिया यानी ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं.
OnePlus 12 की कीमत
OnePlus 12 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है. यह फोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जबकि ओपन सेल 30 जनवरी से शुरू की जाएगी.
OnePlus 12R की कीमत
OnePlus 12R को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 45,999 रुपये है. इस फोन को ओपन सेल 6 फरवरी से शुरू होगी. इस फोन को जो लोग पहले 24 घंटे में ऑर्डर करेंगे उन्हें OnePlus Buds Z2 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.
OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस ने अपने नए फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर काफी दावे किए हैं. कंपनी का कहना है कि इस फोन का कैमरा किसी पेशेवर फोटोग्राफर के लिए काम कर सकता है. कंपनी ने इसमें पहला कैमरा 50MP SonyLYT सेंसर, दूसरा कैमरा, 64MP 3X Periscope Telephoto कैमरा सेंसर के साथ आता है.
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…