टेक्नोलॉजी

OnePlus Is Launching A Foldable Phone This Year Know More Details

OnePlus Foldable Smartphone : मोटोरोला, शाओमी और रेडमी के बाद अब वनप्लस भी इस साल के अंत में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. चीनी कंपनी वनप्लस ने ऑफिशियली 2023 की दूसरी छमाही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने का खुलासा किया है. कंपनी ने यह घोषणा एक शो के दौरान की है. दरअसल, बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस या MWC 2023 में चल रहा है. इस शो में “फ्रॉम फास्ट एंड स्मूथ टू बियॉन्ड” पैनल चर्चा के दौरान कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है. 

वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन

कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन की चर्चाएं लंबे समय से हो रही थी, लेकिन अब फाइनली कम्पनी ने कन्फर्म कर दिया है कि हां, इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इस अपकमिंग फोन के बारे में बताते हुए वनप्लस के प्रेसिडेंट और सीओओ किंडर लियू ने कहा कि कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन फास्ट और स्मूथ होगा. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी एक ऐसा उपकरण लॉन्च करना चाहती है, जिसका उद्देश्य आज के फोल्डेबल बाजार के टॉप पर पहुंचना है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से फोन के डिजाइन और लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. 

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले दिनों में फोन की अन्य डिटेल्स का खुलासा करेगी. वनप्लस का भारत में एक प्रमुख बाजार है. ऐसे में, उम्मीद यह भी की जा रही है कि वनप्लस फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में भी पेश होगा. 

मोटोरोला का रोल होने वाला फोन

MWC 2023 में मोटोरोला ने अपना एक अनोखा फोन शोकेस किया है. मोटोरोला ने अपना Motorola Rizr Rollable Concept Phone इवेंट में लॉन्च किया है. इस फोन में क्लासिक मोटोरोला Rizr की ब्रांडिंग है. खास बात फोन की डिस्प्ले में है. फोन की डिस्प्ले रोल होकर बड़ी या छोटी हो जाती है. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – IOS यूजर्स WhatsApp पर कर सकते हैं ये कमाल की चीज, चैटिंग होगी और चटपटी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button