टेक्नोलॉजी

Oppo Reno 8T Smartphone Will Launch On 3 February Know Its Specification And Other Details

Oppo Reno 8T: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने रेनो 8T 5जी के लांच डेट की घोषणा कर दी है. ये स्मार्टफोन 3 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की और बताया कि लोग इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ओप्पो चैनल के माध्यम से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की स्क्रीन और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. 

Oppo Reno 8T के स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 8T को कंपनी 2 वेरिएंट 4G और 5G में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा.  मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.67 इंच की है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. बात करें कैमरा की तो मोबाइल फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में  5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 67 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. 

कीमत

live reels News Reels

Oppo Reno 8T की कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इंटरनेट पर चर्चा है कि इस प्राइस रेंज में ये मोबाइल फोन लॉन्च हो सकता है.

ओप्पो इंडिया ने एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर इस फोन का प्रमोशन करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वे एक व्यक्ति का फोन लेते हैं और उसे फेंक देते हैं और इसके बदले वह एक नया फोन यानी ओप्पो रेनो 8T उसे देते हैं.

7 फरवरी को वनप्लस लॉन्च करेगा कई गैजेट्स

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को कई गैजेट्स बाजार में लांच करेगी. इस इवेंट में कंपनी दो नई फ़ोन वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को पेश करेगी. ये दोनों ही प्रीमियम मोबाइल फोन होंगे जिनकी कीमत 45,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये के बीच हो सकती है. ध्यान रखें, अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: जीमेल क्रिएटर ने गूगल और ChatGPT को लेकर कह डाली ये बड़ी बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button