India vs Australia 4th Test Live Updates IND vs AUS 4th test Live Cricket Score Day 4 ball by ball commentary Narendra Modi Stadium

India vs Australia, 4th Day Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. इस वक्त विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. विराट कोहली 128 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 16 बनाकर नाबाद लौटे हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. ऐसे में आज टीम इंडिया कंगारूओं के खिलाफ बड़ी लीड लेने के इरादे से उतरेगी. वहीं फैंस विराट कोहली के शतक के इंतजार में रहेंगे.
विराट ने 14 महीने के बाद लगाया अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे वक़्त बाद विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला है. इससे पहले उन्होंने जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली थी. अब एक साल से अधिक समय बाद उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक निकला है. अब कोहली के फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट इस मुकाबले में बड़ा शतक भी लगाएंगे.
शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी
कोहली से पहले ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्के जड़े. शुभमन गिल ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 42 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े.
प्लेइंग इलेवन –
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लियोन