मनोरंजन

Oscars 97th Academy Awards anora mikey madison sean baker movie wins 5 oscars knnow anora subject and storyline

Anora Subject: इस बार के ऑस्कर यानी 97वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड पाने वाली फिल्म अनोरा ने सबसे ज्यादा ऑस्कर जीते. फिल्म को न सिर्फ बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिला बल्कि इसे 4 अलग-अलग दूसरी कैटेगरीज में भी ऑस्कर से नवाजा गया.

फिल्म की एक्ट्रेस मिकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस तो डायरेक्टर शॉन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके अलावा, फिल्म को बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया. अब इतने अवॉर्ड्स मिले हैं तो जाहिर है कि आप भी फिल्म के सब्जेक्ट को जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये फिल्म किस सब्जेक्ट पर बनी है.

Oscars 2025: सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वाली 'अनोरा' की क्या है कहानी, फैमिली के साथ क्यों नहीं देख सकते फिल्म?

फिल्म का सब्जेक्ट क्या है
अनोरा एक ऐसी लड़की की कहानी है सेक्स वर्कर है. फिल्म में एक रूसी अमीर लड़के और ये काम करने वाली लड़की के बीच रोमांस की कहानी है. फिल्म की कहानी अनोरा की है जिसकी शुरुआत न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप क्लब से होती है. फिल्म असल में प्यार और पॉवर के साथ दिखाई गई ट्रैजिक कॉमेडी है.

फिल्म में कई ट्विस्ट तब आते हैं जब अनोरा की लाइफ में रूसी अमीर लड़के वान्या की एंट्री होती है. दोनों एक-दूसरे को बिना ठीक से जाने ही शादी कर लेते हैं. दिक्कत तब शुरू होती है जब वान्या की फैमिली सेक्स वर्कर को अपने घर की बहू मानने से मना कर देता है. बाकी फिल्म में क्या होता है और कैसे होता है, ये शॉन बेकर्स ने कैसे दिखाया है, उसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.


Oscars 2025: सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वाली 'अनोरा' की क्या है कहानी, फैमिली के साथ क्यों नहीं देख सकते फिल्म?

फिल्म से जुड़ी कमाल की बातें

  • फिल्म के डायरेक्टर शॉन बेकर ने फिल्म को सेक्स वर्कर्स को डेडिकेट किया है.
  • डायरेक्टर शॉन बेकर की इस फिल्म में ज्यादातर नॉन एक्टर्स थे जिन्होंने कभी एक्टिंग नहीं की. उनकी फिल्म में उन्होंने असली सेक्स वर्कर्स को भी रोल दिया है.
  • शॉन ने जितनी भी फिल्में बनाई हैं उनमें से 5 फिल्मों में उनकी कहानी सेक्स वर्क पर ही आधारित थी.
  • फिल्मों में दिखाई गई ट्रैजडी हमेशा रुलाती है, लेकिन इस फिल्म में उसी ट्रैजडी को कॉमेडी के साथ जोड़कर सोशल मैसेज देने और यथार्थवाद से परिचय कराने की भी कोशिश की गई है.
  • ‘वैरायटी’ के मुताबिक सेक्स वर्कर्स पर बेस्ड होने के बावजूद फिल्म में कोई भी इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर नहीं था.

फिल्म के डायरेक्टर अपनी कई स्पीच में सेक्स वर्कर्स के हक की बात करते हुए भी दिखे हैं. उन्होंने कई बार इस बारे में बात की है कि इस काम को घिनौने तरीके से न देखा जाए और न ही किसी अपराध की तरह.

और पढ़ें: ‘छावा’ के मेकर्स 18 दिन में हुए मालामाल, विक्की कौशल की फिल्म ने निकाला बजट का 365%, जानें कमाई



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button