Padma Awards 2024 Chiranjeevi VyjayanthiMala Bali honored with Padma Vibhushan, Mithun Chakraborty, Usha Uthpu and Vijaykant honored with Padma Bhushan.

Padma Awards 2024: गुरुवार की शाम बेहद खास रही. दरअसल केंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की. इन पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने वालों में सिनेमाजगत की भी कईं हस्तियां शामिल हैं. दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला और चिरंजीवी को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं दिवंगत विजयकांत, मिथुन चक्रवर्ती और उषा उथुप को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
भारतीय सिनेमा में वैजयंतीमाला का योगदान
वैजयंतीमाला बाली भारतीय सिनेमा की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक रहीं. उन्होंने 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म वाज़कई (1949) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म बहार थी, जो 1951 में रिलीज हुई थी. बाद में, वैजयंतीमाला बाली ने 1950 और 1960 के दशक की कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें देवदास, नया दौर, आशा, साधना, गूंगा जमना, संगम और ज्वेल थीफ शामिल हैं.
हालाँकि, उन्होंने कभी भी अपने एक्टिंग करियर को अपने अंदर की शास्त्रीय नर्तकी पर हावी नहीं होने दियाय उन्होंने स्क्रीन पर करिश्मा बिखेरा और अपनी चमकती आंखों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जो कई भावनाओं को व्यक्त कर सकती थीं. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें साल 1968 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.
सायरा बानों ने वैजयंतीमाला को दी बधाई
वैजयंतीमाला को पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की अनाउंसमेंट के बाद सायरा बानो ने दिग्गज अभिनेत्री को बधाई दी है. बानू ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वैजयंतीमाला इस सम्मान की ‘वास्तव में हकदार’ हैं.सायरा बानो ने कहा, “मैं इससे बहुत खुश हूं…यह पुरस्कार वास्तव में योग्य है…मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं और वह मेरे लिए ‘अक्का’ (बड़ी बहन) हैंय”
भारतीय सिनेमा में चिरंजीवी का योगदान
चिरंजीवी साउथ सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, उन्होंने तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल और कन्नड़ में 150 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम किया है. उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में “रुद्र वीणा”, “इंद्र”, “टैगोर”, “स्वयं कृषि”, “सई रा नरसिम्हा रेड्डी”, “स्टालिन” और “गैंग लीडर” शामिल हैं. इससे पहले उन्हें 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
विजयकांत मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित
तमिल एक्टर और पॉलिटिशियन विजयकांत, का दिसंबर 2023 में निधन हो गया था. उन्हें मरणोपरांत उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. विजयकांत को उनके फैंस प्यार से ‘कैप्टन’ कहते थे. विजयकांत को “वैदेही कथिरुंथल”, “अम्मन कोविल किझाकले”, “पूनथोट्टा कवलकरन”, “चिन्ना गौंडर” और “ईमानदार राज” जैसी तमिल हिट फिल्मों में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.
मिथुन चक्रवर्ती पद्म भूषण से सम्मानित
73 साल के मिथुन चक्रवर्ती का भारतीय सिनेमा में कई हिट फिल्मों के साथ एक शानदार करियर रहा है.उनकी पहली फिल्म “मृगया” थी इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. मिथु नने, “डिस्को डांसर”, “अग्निपथ”, ” घर एक मंदिर”, “जल्लाद” और “प्यार झुकता नहीं” जैसी कईं शानदार हिंदी फिल्में की हैं.
ऊषा उथुप को भी पद्म भूषण से किया गया सम्मानित
76 साल की पॉप दिवा ऊषा उथुप को उनकी यूनिक आवाज़ के लिए जाना जाता है. 1970 के दशक में उन्हें भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए जैज़ पायोनिर बना दिया था. उनके कुछ यादगार ट्रैक में “रंबा हो”, “वन टू चा चा”, “शान से”, “कोई यहां नाचे नाचे” और “हरि ओम हरि” शामिल हैं.
‘पद्म पुरस्कार’ देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं
बता दें कि पद्म पुरस्कार – देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किया जाता है. पुरस्कार विभिन्न विषयों/गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं, जैसे- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि.