उत्तर प्रदेशभारत

निकिता सिंघानिया ने 5 दिन में उगले कितने राज? बेंगलुरु पुलिस को बताया अतुल सुभाष का ये ‘डार्क सीक्रेट’

निकिता सिंघानिया ने 5 दिन में उगले कितने राज? बेंगलुरु पुलिस को बताया अतुल सुभाष का ये 'डार्क सीक्रेट'

निकिता सिंघानिया का पुलिस के सामने नया खुलासा.

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस (Atul Subhash Case) को पूरे 10 दिन बीत चुके हैं. अतुल की बीवी आरोपी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania Statement) सहित 4 लोग इस वक्त सलाखों के पीछे हैं. उन्हें कोर्ट से 14 दिसंबर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. न्यायिक हिरासत में गए निकिता सहित 4 आरोपियों को पांच दिन हो चुके हैं. ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि इतने दिन में निकिता, उसकी मां और भाई ने पुलिस के सामने क्या-क्या राज उगले हैं.

बेंगलुरु पुलिस इस मामले में काफी गोपनीयता बरत रही है. हालांकि, अभी पूरी जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ बातें जो निकिता ने बेंगलुरु पुलिस को बताई हैं उनके बारे में जरूर पता चला है. निकिता ने पुलिस को बताया- मुझे और मेरे घर वालों को बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है. न ही हमने अतुल से कभी पैसे मांगे और न ही कभी कोई और डिमांड की. बल्कि, अतुल और उनके घर वालों ने हमसे 10 लाख रुपये दहेज की मांग की.

निकिता ने कहा- मैं तो अतुल से पिछले साढ़े तीन सालों से अलग रह रही हूं. मुझे उनके पैसे ही चाहिए होते तो मैं उनके साथ रहती और पैसे निकलवाती रहती. मैं खुद जॉब करती हूं. मुझे उनसे पैसे क्यों ही चाहिए. बस बच्चे के भरण पोषण के लिए मेंटेनेंस मांग रही थी. मेरी सैलरी बेशक अच्छी है. लेकिन मेरे ऊपर होम लोन भी चल रहा है. इसलिए मेरा सारा पैसा होम लोन में चला जाता है. मैं कैसे घर चलाती हूं, बच्चे को पालती हूं ये बस मैं ही जानती हूं.

ये भी पढ़ें

निकिता का अतुल पर आरोप

इसके अलावा निकिता ने कहा- अतुल को अय्याशी का शौक था. उनकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं. वो अपना सारा पैसा उन्हीं पर लुटाते थे. मेरी सैलरी भी छीन लेते थे. जब मैं अपनी मां से पैसा मंगवाती थी तो अतुल उसे भी छीन लिया करते थे. ससुराल वाले भी मेरे पापा से 10 लाख दहेज की मांग कर रहे थे. जबकि, हमने पहले ही उन्हें 5 लाख रुपये कैश दिया था. हमारी शादी में 50 लाख का खर्च हुआ था. जब मेरे पिता ने यह रकम देने में असमर्थता जताई तो ससुरालियों ने तलाक की धमकी दी. इसी गम में मेरे पापा की मौत भी हो गई.

कैमरे पर क्या बोले थे आरोपी

निकिता की मां निशा और भाई अनुराग सिंघानिया ने मामले में क्या कहा, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हां लेकिन गिरफ्तारी से पहले जब दोनों कैमरे के सामने आए थे तो उन्होंने कहा था- हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. हम अब सिर्फ कोर्ट के सामने ही सबको जवाब देंगे. वहां उन लोगों को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने हमारे ऊपर इल्जाम लगाए हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button