virat kohli 110 crore puma deal ends after 8 years set to join sports brand agilitas

Virat Kohli Puma Deal End: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अब स्पोर्ट्स कंपनी ‘प्यूमा’ के ब्रांड एम्बेसडर नहीं होंगे. 8 साल के बाद उनकी यह डील समाप्त हो गई है और इस दौरान कोहली ने 110 करोड़ की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट अनुसार प्यूमा ब्रांड के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी कंपनी आगे भी अगली पीढ़ी के एथलीटों में अपना पैसा निवेश करती रहेगी. अब एक नया अपडेट सामने आया है कि कोहली एक अन्य स्पोर्ट्स ब्रांड ‘Agilitas’ के साथ आने वाले हैं.
प्यूमा छोड़ स्वदेशी कंपनी के साथ जुड़ेंगे विराट कोहली
लाइव मिंट में छपी एक रिपोर्ट अनुसार विराट कोहली जल्द ‘Agilitas’ के साथ डील साइन कर सकते हैं. ‘Agilitas’ कंपनी की स्थापना साल 2023 में प्यूमा इंडिया और साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्रों के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने की थी. यह कंपनी खेलों से संबंधित सामान बनाती और भारत समेत विदेश में बेचती भी है. पिछले साल अभिषेक गांगुली की कंपनी ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में बिक्री के लिए इटालियन स्पोर्ट्स ब्रांड ‘लोटो’ का लाइसेंस भी प्राप्त किया था.
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि विराट कोहली खुद ‘Agilitas’ कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वाले हैं. IPL 2025 के बीच अगले कुछ दिनों के भीतर नई डील पर आधिकारिक घोषणा संभव है.
MRF के साथ भी लंबे समय से जुड़े हैं
विराट कोहली बहुत लंबे अरसे से भारतीय टायर कंपनी MRF के साथ भी जुड़े हुए हैं. इस डील की शुरुआत साल 2013 में हुई थी और 2017 में दोनों पक्षों के बीच 8 साल की नई डील पर हस्ताक्षर हुए थे. बताया जाता है कि 8 साल की डील के लिए MRF ने विराट को 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम अदा की है. विराट कोहली-एमआरएफ की डील भी साल 2025 में ही समाप्त होने वाली है.
यह भी पढ़ें: