UP: प्रॉपर्टी पर कब्जे का विवाद, बेटे ने थाने में मां को ही कर दिया आग के हवाले; मौत | Son burn his mother in Police Station family property dispute Aligarh UP

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक बेटे ने ही अपनी मां को पुलिस थाने के अंदर आग लगा दी. आग में महिला बुरी तरह से झुलस गई जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. महिला का उसके पति के मामा के साथ जमीन और कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के 50 साल की हेमलता नाम की महिला का उसके ससुराल वालों से एक मकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि करीब 18 साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ खैर गांव के दरकन नगरिया गांव में मामा ससुर के यहां आ गई थी.
महिला के कुल तीन बेटे हैं जिसमें से दो बेटे फरीदाबाद में रहकर जॉब कर रहे हैं, वहीं बड़ा बेटा महिला के साथ ही रहता है. वह शादीशुदा है. कुछ दिन पहले ही हेमलता नाम की महिला ने अपने मामा ससुर पर धमकाने, गाली गलौज करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी और इस मामले में चार्जशीट पर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस ने दोनो पक्षों को सुलह के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था.
मामा ससुर चंद्रभान अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, वहीं महिला भी अपने बेटे के साथ पुलिस थाने पहुंची थी. मकान को खाली करने के एवज में ससुराल जन 5 लाख रुपये देने को तैयार थे लेकिन, महिला और उसका बेटा 10 लाख रुपये पर अड़े हुए थे. इसी बीच महिला और उसका बेटा बाहर गया और जब लौटे तो महिला के हाथ में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल थी. धमकी देते हुए अचानक बेटे ने बोतल में लाइटर से आग लगा दी. बोतल में आग लगते ही महिला जलने लग गई. पुलिसकर्मियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ झुलस गए.
महिला को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं आरोपी बेटे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी बेटे से पूछताछ में लगी हुई है.