विश्व

US Ambassador Eric Garcetti concludes final visit to India praises record US India partnership in trade defense & space cooperation | अमेरिकी राजदूत ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले

India US Partnership: अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी विदाई मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच बढ़ते रिश्तों पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया है. गार्सेटी ने अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग की उपलब्धियों का उल्लेख किया जिसमें रिकॉर्ड वीजा, बिजनेस, रक्षा सहयोग, अंतरिक्ष में सहयोग, छात्र और निवेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.

गार्सेटी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान इस बात को स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच का संबंध इससे पहले कभी इतना मजबूत नहीं था. उन्होंने कहा कि जो चीजें पहले असंभव मानी जाती थीं आज वे दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बन चुकी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह साझेदारी और भी अहम होगी क्योंकि यह दोनों देशों के लोगों और नेताओं की मेहनत का परिणाम है.

अमेरिकी राजदूत ने भारत के लोगों का किया आभार व्यक्त

अमेरिकी राजदूत ने इस अवसर पर भारत के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात रही कि वे इस साझेदारी के नए अध्याय को लिखने में मदद कर पाए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता का धन्यवाद किया और कहा कि इस यात्रा को पूरा करना उनके लिए एक दैनिक आनंद रहा. गार्सेटी ने अपने कार्यकाल को बेहद पॉजिटिव और ऐतिहासिक अनुभव बताया.

भविष्य में और मजबूत होगा भारत-अमेरिका का संबंध

गार्सेटी के अनुसार भारत और अमेरिका के रिश्ते अब एक नए मोड़ पर हैं. आने वाले समय में ये सहयोग और भी गहरा होगा और दोनों देशों के लिए नए अवसर पैदा करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाली पीढ़ियां इस मजबूत साझेदारी का लाभ उठाएंगी और दोनों देशों के बीच सहयोग का दायरा और भी विस्तृत होगा.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button