pakistan army attacked in balochistan kalat district by baloch rebels killed 17 pak soldiers and 3 injured

Balochistan Rebels attacked PAK Army : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमला किया है. बलूचों के हमले में कम से कम 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप पर हथियारबंद अलगाववादी समूह ने शुक्रवार (31 जनवरी) की देर रात को जोरदार हमला किया था. बलूच अलगाववादी पाकिस्तानी सेना पर रात भर गोलबारी करते रहे. इसके अलावा क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे पर चरमपंथियों ने कब्जा कर लिया और वहां पर पाकिस्तानी सेना के वाहन को अपना निशाना बनाया है.
अलगाववादियों के हमले में 17 सैनिकों की मौत
खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बलूचिस्तान के कलात में शुक्रवार की देर रात शुरू हुए अलगाववादियों के हमले के बाद अब तक कम से कम 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 3 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे ज्यादा लोग नेशनल हाईवे पर एक वाहन पर हुए हमले में मारे गए हैं. ये वाहन पाकिस्तानी सेना का बताया जा रहा है. बता दें कि बलूच अलगाववादियों ने अलग-अलग जगहों पर हमले को अंजाम दिया है और पूरी रात गोलीबारी की है.
कलात असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हुआ हमला
रिपोर्ट में स्वतंत्र सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कलात जिले में हुए गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ दो चरमपंथियों की भी मौत हुई है. हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अब गोलीबारी बंद हो गई है. बलोच इंटरनेशनल ने बताया कि खालिक आबाद में बसों पर गोलीबारी के साथ कलात में असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमला हुआ है.
पाकिस्तानी सेना का दावा, 10 चरमपंथियों को मारा
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि खैबर पख्तूनख्वा में पांच अलग-अलग अभियानों में 10 चरमपंथियों को मार गिराया गया है. पाकिस्तानी सेना एक बार फिर से चरमपंथी हमलों से जूझ रही है. अफगानिस्तान में तालिबान की वापस आने के बाद बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ चरमपंथियों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं.
यह भी पढे़ंः जन्म के आधार पर अमेरिका की नागरिकता नहीं मिलने के फैसले पर अड़े ट्रंप, बोले- अयोग्य लोगों और बच्चों को नहीं मिलेगी