विश्व

New Zealand Earthquake 6.9 Magnitude Quake Hits No Tsunami Threat

Earthquake In New Zealand: तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद से कई दूसरे देशों में भी लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं. न्यूजीलैंड की धरती एक बार फिर भूकंप के तेज झटके से कांप गई. न्यूजीलैंड (New Zealand) में शनिवार (4 मार्च) को भूकंप के तेज झटके आने के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 6.9 मापी गई है. 

पीटीडब्ल्यूसी के मुताबिक 6.9 तीव्रता का भूकंप न्यूजीलैंड के सुदूर उत्तर में प्रशांत क्षेत्र में आया. सुनामी (Tsunami) को फिलहाल कोई खतरा नहीं बताया गया है. भूकंप से जानमाल के नुकसान को कोई खबर नही है. 

भूकंप से फिर कांपी न्यूजीलैंड की धरती

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (4 मार्च) को न्यूज़ीलैंड में केर्माडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूरोपीय भूमध्य भूकंपीय केंद्र (EMSC) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. भूकंप 183 किमी (113.71 मील) की गहराई पर था. अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने कहा है कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है.

पिछले महीने भी आया था भूकंप

इससे पहले पिछले महीने भी न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. न्यूजीलैंड में 15 फरवरी दोपहर को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की गतिविधियों को लेकर जानकारी देने वाली एजेंसी EMSC ने बताया था कि न्यूजीलैंड में लोअर हट से करीब 78 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके आए थे. हालांकि भूकंप से इस दौरान भी किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.

न्यूजीलैंड में साइक्लोन का कहर

न्यूजीलैंड में पिछले महीने समुद्री तूफान “साइ‍क्‍लोन गेब्रियल” के वजह से काफी नुकसान हुआ था. साइ‍क्‍लोन के कारण कई इलाकों में तेज बारिश होने के बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. बाढ़ की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं थी. तेज हवाओं के चलते हजारों घरों की बिजली गुल हो गई थी. सैकड़ों उड़ाने रद्द कर दी गई थीं. हालत इतने खराब हो गए थे कि सरकार ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. 

ये भी पढ़ें:

America Truck Crash: अमेरिका में सिरफिरे ट्रक ड्राइवर का आतंक, जमकर मचाया उत्पात, पुलिस को चलानी पड़ी गोलियां

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button