मनोरंजन

Old Clip Of Aamir Khan And Aishwarya Rai Dance On DDLJ Song Goes Viral | Watch: ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के गाने पर Aishwarya Rai संग Aamir Khan ने किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले

Aamir Khan and Aishwarya Rai Old Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपना 58वां जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस ने उनसे जुड़ी कई पुरानी वीडियो सामने आई. इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें वो एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

आमिर खान और एश्वर्या राय ने कभी भी बड़े पर्दे पर साथ काम नहीं किया, ऐसे में उनके फैंस इस वीडियो को देखकर काफी एक्साइटेड नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कि स्टेज शो के दौरान का लग रहा है जिसमें ऐश्वर्या राय लहंगे में डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं आमिर खान काफी कैजुअल अंदाज में दिख रहे हैं. 

इस वीडियो में आमिर खान और ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘तुझे देखा तो’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो कुछ दशक पुराना लग रहा है और इसमें ऐश्वर्या ने लाल लहंगा पहना है, आमिर हरे रंग की जैकेट और काली जींस में दिख रहे हैं.

आप भी देखें ये वीडियो


ये वायरल वीडियो देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए और उन्होंने जमकर कमेंट्स भी किए. फैंस ने कमेंट्स में चर्चा की कि उन्होंने कभी भी दोनों अभिनेताओं को एक साथ किसी फिल्म में नहीं देखा. एक फैन ने लिखा, ‘काश मैं दोनों को एक साथ किसी फिल्म में देख पाता.’ एक अन्य फैन ने लिखा, “इन दोनों को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगेगा.”

आमिर खान ने मंगलवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया. अभिनेता को आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. फिल्म की असफलता के बाद, आमिर ने घोषणा की कि वह फिल्मों से विश्राम लेंगे. अभिनेता ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, वहीं ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ में देखा गया था. अभिनेता सीक्वल में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी जो अप्रैल 2023 में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- बालों में गजरा और मांग टीका में खूबसूरत लगीं स्वरा भास्कर, हाथों में रचाई Fahad Ahmad के नाम की मेहंदी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button