मनोरंजन

Neena Gupta Reveals Her Mother Was Very Strict Never Talk About Periods And Physical Relation

Neena Gupta Lust Stories 2:  बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ (Lust Stories 2) में नज़र आने वाली हैं. सीरीज़ में नीना एक बुजुर्ग दादी के किरदार में नज़र आएंगी जिनके सेक्स को लेकर खयालात काफी ओपन हैं. हालांकि असल जिंदगी में नीना गुप्ता की परवरिश ऐसे माहौल में हुआ हैं यहां सैक्स और पीरियड्स जैसे टॉपिक पर बिल्कुल बात नहीं होती थी. इस बात खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है और बताया है कि उनकी मम्मी कितनी सख्त थीं.

मां ने सेक्स और पीरियड्स पर नहीं की बात 
इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ‘हम सेक्स के बारे में कुछ नहीं जानते थे. मेरी मां ने मुझे कभी नहीं बताया कि सेक्स क्या है, उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि पीरियड्स क्या होते हैं. जब मैं कॉलेज में थी तब मेरी मां इतनी सख्त हुआ करती थीं कि वह मुझे अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ भी फिल्म देखने नहीं जाने देती थीं.’

‘पहले के समय में शादी से पहले लड़की को कुछ जानकारी दी जाती थी. उन्हें बताया जाता था कि पहली रात को क्या होगा, ताकि वह डरे नहीं या लड़का भाग न जाए. हालांकि, महिलाओं को बताया जाता था कि बच्चे पैदा करना उनका काम है और जब उनके पति सेक्स के लिए कहें तो उन्हें अपनी ड्यूटी पूरी करनी होगी.’


वैसे नीना गुप्ता की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं कि 80 के दशक में नीना का गुप्ता का अफेयर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ. रिलेशनशिप के दौरान वो प्रेग्नेंट हो गईं, हालांकि विवियन ने नीना से शादी नहीं की, लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया जिनका नाम है मसाबा. जो आज खु़द एक एक्ट्रेस और फैशन डिज़ाइनर हैं. सिंगल मदर होने के दौरान नीना ने बहुत स्ट्रगल किया और लोगों के ताने भी सुने. हालांकि अब नीना शादीशुदा हैं. 2008 में विवेक मेहरा से शादी की है.

कब रिलीज़ होगी फिल्म?
अब बात करें लस्ट स्टोरीज़ 2 की तो इसमें चार अलग-अलग कहानियों को दिखाया जाएगा. फिल्म में नीना गुप्ता के अलावा,अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम, विजय वर्मा भी लीड रोल में हैं. ये शॉर्ट फिल्म 29 जून को रिलीज़ होगी. इसके डायरेक्टर अमित शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर. बाल्की, सुजॉय घोष हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button