Pakistan Chances Of Qualify For World Test Championship Final & Points Table WTC Latest News

WTC Points Table, Pakistan: कराची टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह बाबर आजम की टीम को घरेलू सरजमीं पर 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बाबर आजम की टीम को हराया था. वहीं, पाकिस्तान लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गया है. बहरहाल, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान अब भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंच सकता है?
क्या कहते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल?
पाकिस्तान लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. लिहाजा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान के पहुंचने की उम्मीदें तकरीबन खत्म हो गई है, लेकिन बाबर आजम की टीम के लिए थोड़ी उम्मीदें बची हैं. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 हार के बाद सातवें नंबर पर खिसक गई है. फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स में पाकिस्तान 38.99 फीसदी अंकों के साथ सातवें नंबर पर हैं. हालांकि, पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अब भी पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए किस्मत का साथ चाहिए होगा, यानि दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.
क्या पाकिस्तान फाइनल तक पहुंच सकता है?
News Reels
पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. अगर बाबर आजम की टीम दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 47.62 फीसदी अंक हो जाएंगे, लेकिन क्या इस तरह पाकिस्तान टीम फाइनल में अपनी जगह बना पाएगी? बहरहाल, यह दूसरी टीमों के प्वॉइंट्स पर निर्भर करेगा. वहीं, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो कराची में पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 रनों पर सिमट गई थी. जिसके बाद इंग्लैंड टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 167 रनों की जरूरत थी. जिसे इंग्लैंड की टीम ने बड़ी आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन डकट ने शानदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके जड़े.
ये भी पढ़ें-